इंस्टीट्यूट वाइज एस डी एवम एस डबल्यू कैडेट्स की टग ऑफ वॉर के फाइनल मैच हुए
करनाल
7 हरियाणा बटालियन एनसीसी ,करनाल के तत्वावधान में कमांडिंग ऑफिसर एवम् कैंप कमांडेंट कर्नल के के वेंकटरमन एवं एडम ऑफिसर एवम् डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल निक्शन हरनाल के मार्गदर्शन में एनसीसी अकादमी रूपनगर में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर 124 के आठवें दिन सुबह के सत्र में आज इंस्टीट्यूट वाइज एस डी एवम एस डबल्यू कैडेट्स की टग ऑफ वॉर के फाइनल मैच हुए
इस विषय में जानकारी देते हुए कैंप एडजुटेंट लेफ्टीनेंट देवी भूषण ने बताया कि जिसमें एस डी ग्रुप में 23 पंजाब की टीम विजय हुई तथा एस डबल्यू ग्रुप में जी सी डबल्यू, करनाल की टीम विजय रही l इसके साथ साथ ए एन ओ एवं केयर टेकर के बीच हुए टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में ए एन ओ की टीम विजय रही
इस दौरान कैडेट्स का उत्साह देखने वाला था
lअन्य सत्रों में अलग-अलग समूहों में एनसीसी कैडेट को बांटकर सलामी शस्त्र , एफ सी बी सी, मैप को सेट करना:ग्राउंड से मैप तथा मैप से ग्राउंड,ऑब्सटैकल ट्रेनिंग, राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियां तथा मिलिट्री हिस्ट्री ऑफ़ कारगिल वॉर विषयों पर लैक्चर हुए तथा प्रशिक्षण हुआ l