आपसी भाईचारा व एकता के साथ रहना ही इंसानियत है।मुफ्ती राशिद
आपसी भाईचारा व एकता के साथ रहना ही इंसानियत है।मुफ्ती राशिद
इस्लाही जलसे का आयोजन।
रिपोटर विकास सिंह
नूरपुर।देर रात नगर नूरपुर के मोहल्ला हजरत नगर स्थित जामा मस्जिद मे एक इस्लाही जलसे का आयोजन किया।जलसे के मेहमान ए खसूसी उस्ताद दारुल उलूम मुफ्ती राशिद आजमी रहे।उन्होने अपने संबोधन मे कहा की इंसानियत को बाकी रखनी है तो आपस मे भाईचारा व एकता को बनाए रखे।दुनिया के अंदर कामयाबी अगर चाहते हो तो अल्लाह ओर उसके रसूल के पदचिन्ह पर चले।इसी मे कामयाबी है।अपने व अपने बच्चो के जहनो मे दीन व इस्लाम की फिक्र डाले।जलसे की सदारत मुफ्ती अब्दुर्रहमान नोगाँवी ने की जिसकी निजामत मुफ्ती मो मुआज ने की।जलसे मे शहर काजी मौलाना मोहम्मद अली,मोलाना शरीफ अहमद।कारी अब्दुर्रहमान,मौलाना मो साजिद,मौलाना मो फुरकान,कारी असरारुल हक, मौलाना लतीफुर्रहमान, मौलाना मो मुकीत, मो दिलशाद,कारी अमीरुद्दीन,आदी नगर के उलेमा मौजूद रहे।