उत्तराखंड

आखिर क्यों एक वरिष्ठ पत्रकार ने राष्ट्रपति से लगायी गुहार इच्छा मृत्यु की ?

WhatsApp Image 2025-02-25 at 12.11.09
IMG-20250127-WA0014
IMG-20250127-WA0013
IMG-20250127-WA0012
previous arrow
next arrow

लालकुआं /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,, वरिष्ठ पत्रकार ने शासन प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं करने से आहत होकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का दुख भरा निर्णय लिया है, यहां सिस्टम से हारने के बाद पत्रकार एवं वरिष्ठ व्यवसायी ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु मांगी है। साथ ही 22 सितंबर को परिवार समेत आत्महत्या करने की धमकी दी है। आरोप है कि ठेकेदार ने उसका 14 लाख का भुगतान रोका है।
सार्वजनिक तौर पर जारी पत्र में व्यवसायी एवं वरिष्ठ पत्रकार राहुल पांडे ने बताया कि उनकी दोनों किडनी खराब हैं। परिवार की रोजी-रोटी चलाने के व लिए उन्होंने बैंक से लोन लेकर पेंट की दुकान खोली।

कहा कि बनभूलपुरा निवासी ठेकेदार ने बड़ा ठेका मिलने की बात कहकर 19 लाख का पेंट खरीदा। पांच लाख देने के बाद व 14 लाख के भुगतान बाबत पूछा तो उसने परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली। ब पुलिस से नवंबर 2023 में मामले की शिकायत की। एसएसपी और कुमाऊं स कमिश्नर से शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आज तक भुगतान नहीं हो पाया है। पत्र में कहा कि पुलिस-प्रशासन के मदद नहीं करने पर वह इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं।

RIZWAN AHSAN

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close