काशीपुर-उत्तराखण्ड़
आकाशीय बिजली गिरने से मकान हुआ क्षति ग्रस्त,विद्युत उपकरण फुंके,पड़ोस के घर भी हुए प्रभावित
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,, एक घर की छत पर आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों के बिजली उपकरण फुंक गये और जिस मकान पर बिजली गिरी वह भी क्षतिग्रस्त हो गया।
सोमवार की सुबह हो रही तेज बारिश के दौरान मौहल्ला किला में चौबे जी के बाग में स्थित एड केयर स्कूल निकट अजय अग्रवाल के मकान की छत पर एकाएक जोरदार धमाके साथ आकाशीय बिजली गिरी, मकान के बीम को चीरती हुई निकल गयी। बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि सभी लोग सहम गये। अजय अग्रवाल के मकान के अलावा जैकी, राकेश जैन, मेहराज खान व अशोक कुमार सहित कुल आठ मकानों को इस बिजली से नुकसान होना बताया जा रहा है। गनीमत यह रही इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घरों के बिजली के उपकरण फुंक गये। कुल मिलाकर इस घटना से लाखों रूपये का नुकसान होना बताया जा रहा है।