DESK – भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ बौद्ध धर्म का तीर्थस्थल कहा जाता है। सारनाथ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से पुनर्विकास तथा आधुनिक सुविधा का कार्य किया गया है। वर्ल्ड बैंक की सहायता से हुए इस कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने वाराणसी दौरे के दौरान उद्घाटन करेंगे। प्रो पुअर योजना के तहत 90 करोड़ रुपए कि लागत से सारनाथ में पुनर्विकास का कार्य पूरा हो गया है।
इस प्रोजेक्ट के तहत सारनाथ के क्षेत्र को टूरिस्ट फ्रेंडली बनाया गया है। योजना में पर्यटकों की सुविधा केंद्रों के अलावा स्थानीय लोगों के व्यापार का खास ध्यान रखा गया है। ताकि यहां के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके।
वाराणसी के सारनाथ में वर्ल्ड बैंक की सहायता से प्रो पुअर योजना से हुए विकास कार्यों को लेकर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि सारनाथ में प्रो-पुअर योजना के तहत 90 करोड़ रुपए से विकास कार्य हुआ है। जिससे अधिक से अधिक पर्यटक आएं और रुकें। सरकार की मंशा है कि सारनाथ के आस पास के रहने वालों की आय बढे और उन्हें के अवसर मिले। प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के अंतर्गत सारनाथ बौद्ध परिपथ के विकास का कार्य विश्व बैंक की सहायता से हुआ है। इस प्रोजेक्ट के तहत सारनाथ के पूरे क्षेत्र को टूरिस्ट फ्रेंडली बनाया गया है। योजना में पर्यटकों की सुविधा केंद्रों के अलावा स्थानीय लोगों के व्यापार का खास ध्यान रखा गया है। ताकि यहां के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके।