कलबुर्गी-(इमरान खान)अपराध
हॉस्टल वार्डन ने मांगी 20 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने पकड़ा
हॉस्टल वार्डन ने मांगी 20 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने पकड़ा
इमरान खान कलबुर्गी कर्नाटक की रिपोर्ट।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के कलबुर्गी विश्व विद्यालय के मैट्रिकुलेशन के बाद अंडर-ग्रेजुएट लड़कों के छात्रावास वार्डन शिवशरणप्पा ने 20,000 रुपये की रिश्वत मांगने और 15,000 रुपये प्राप्त करने के दौरान लोकायुक्त के जाल में फंस गए हैं। जिसकी शिकायत रसोई सहायक श्रीमंत ने की थी
हॉस्टल वार्डन हर महीने रसोई सहायक से हाजिरी के नाम पर 20,000/- प्रति माह। की रिश्वत की मांग कर रहा था पैसे नहीं दिए जाने पर स्कूल से निकाल देने की धमकी व सैलेरी नही देने की धमकी दे रहा था।
जिसकी शिकायत रसोई सहायक ने लोकायुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर। हॉस्टल वार्डन को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया । लोकायुक्त डीएसपी गीता बेनाला और उनकी टीम ने ट्रैप किया।