स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में आक्रोश ,ज्ञापन देकर दी आंदोलन की धमकी
काशीपुर /उत्तराखंड ( रिजवान अहसन),,,,शहर भर में जैसे ही बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत की स्थानीय लोगों में उबाल आ गया । और शहर के सभी वार्डों में इसका भरपूर विरोध खुल कर सामने आ गया ।इसी क्रम में आवास विकास क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र में लगने वाले स्मार्ट मीटर पर आक्रोश जताया।
साथ ही एसडीओ का घेराव कर ज्ञापन सौंपकर स्मार्ट मीटर लगने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वार्ड नं. 17 अंतर्गत आवास विकास के लोगों ने आज बाजपुर रोड स्थित बिजली दफ्तर में एसडीओ महक मिश्रा का घेराव किया। कहा कि आवास विकास में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया चल रही है। इससे लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से जनता को नुकसान होगा। आरोप लगाया कि सर्वे करने कर्मी तब आ रहे हैं जब घर में कोई मौजूद नही रहता है। ऐसे में यदि कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगने या सर्वे होने पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने स्मार्ट मीटर लगने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान योगेश विश्नोई, पुष्कर बिष्ट, ओमप्रकाश चौहान, महीपाल सिंह, दीपक सिंधवानी, सुशीला गोस्वामी, मुकेश कुमार, श्यामलाल, अनिल कुमार, हुकुम सिंह आदि थे।