काशीपुर-उत्तराखण्ड़

स्कूली छात्रों के बीच जाकर आयकर विभाग ने पढ़ाया वित्तीय साक्षरता का पाठ

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

काशीपुर /उत्तराखंड ,,,अलीगंज रोड स्थित द हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयकर विभाग द्वारा छात्रों के बीच कर (टैक्स) के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।आयकर विभाग ने वित्तीय साक्षरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक विशेष आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की है।आयकर विभाग की इस टीम में इनकम टैक्स ऑफिसर श्री सुधीर कुमार, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर नौशाद हुसैन, ऑफिस सुपरिंटेंडेंट सबदार अली और मुहम्मद शादाब,टैक्स अस्सिस्टेंट नितिन कुमार ने बताया इस अभियान का उद्देश्य युवाओं, विशेषकर कक्षा 11 और 12 के छात्रों के बीच कराधान के महत्व और जिम्मेदार वित्तीय प्रबंधन की जानकारी को बढ़ावा देना है।


हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल,काशीपुर में 18 अक्टूबर 2024 को आयोजित इस कार्यक्रम में टैक्स अधिकारी श्री सुधीर कुमार ने छात्रों को टैक्स कानून, टैक्स फाइलिंग प्रक्रियाओं, और समय पर टैक्स भुगतान के महत्व के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षरता और जिम्मेदार धन प्रबंधन के बारे में भी शिक्षित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, आयकर अधिकारियों ने छात्रों के साथ इंटरैक्टिव सत्र और प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किए, जिससे छात्रों को कराधान और वित्तीय मुद्दों को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में टैक्स के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना और उन्हें भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करना था।


आयकर अधिकारी, श्री सुधीर कुमार ने कहा, “छात्रों को कराधान की बुनियादी जानकारी और इसके महत्व से अवगत कराना हमारे समाज के भविष्य के लिए आवश्यक है। जब युवा इस जानकारी को प्राप्त करते हैं तो वे न केवल अपने टैक्स का समय पर भुगतान करते हैं, बल्कि वित्तीय रूप से सशक्त नागरिक भी बनते हैं।”
इस कार्यक्रम को छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। विद्यालय के चेयरमैन श्री राहुल अग्रवाल, निदेशक श्री अनुराग सिंह तथा प्रधानाचार्य श्री अर्पन शर्मा जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा यह कार्यक्रम छात्रों को टैक्स और वित्तीय जागरूकता के महत्व को समझाने की एक सराहनीय पहल है, जो भविष्य में टैक्स अनुपालन को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी।

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close