सिने स्टार मंदाकिनी के आने बाद भी टेलेंट शो साबित हुआ फ्लॉप शो
काशीपुर / उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,, यहां एक निजी रिजॉर्ट में हुए एक टेलेंट शो में हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मंदाकिनी ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की ,परंतु प्रचार प्रसार में कमी एवं कमज़ोर मैनेजमेंट के चलते कार्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा
वैसे तो यह कार्यक्रम ब्यूटीशियन के बीच एक कंपटीशन प्रोग्राम था और शहर की कुछ राजनीतिक ,सामाजिक एवं मॉडलिंग की दुनिया के नामचीन लोगो को बुलवाया भी था ,और कुछ कला के कद्रदान टिकट लेकर इस कार्यक्रम या यू कहे मंदाकिनी के हुस्न के जादू को देखने पहुंचे भी थे मगर कमजोर मंच संचालन और आयोजको की अवयवस्था के चलते मंदाकिनी के आने से पहले ही कुर्सियां खाली होती चली गई।
बता दें की मंदाकिनी तय समय से तीन घंटे बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंची , मंदाकिनी के आने के बाद फिर तो कार्यक्रम केवल फोटो शूट और सेल्फी तक ही सीमित रह गया
भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मेहरोत्रा ,अधिवक्ता उमेश जोशी,डा0 रजनीश शर्मा आदि वैसे तो विशिष्ठ अतिथि थे परन्तु आयोजक मंडल उनकी अनदेखी करते हुए वहा केवल मदाकिनी के साथ अपने और अपने परिवार वालो के फोटो शूट करते नजर आए।
हां काशीपुर निवासी फिल्मी कलाकार मनोज दहिया ने जरूर अपने जलवे बिखेरे ,और वहां मौजूद दर्शकों को अपनी कला से प्रभावित करते रहे उनके साथ फोटो लेने के लिए लड़कियों में गजब का उत्साह देखा गया।अधिकांश दर्शको को तो ये भी समझ नही आया की इस तरह के कार्यक्रम का काशीपुर जैसे शहर में करने का मकसद क्या था आखिर ऐसा क्या था जो दर्शकों से 700 ₹ का प्रवेश शुल्क लिया गया। कुल मिलाकर कार्यक्रम में राम तेरी गंगा मेली फेम अदाकारा को बुलाने के बाद भी कार्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप शो साबित हुआ।