समर स्टडी स्कूल मे संपन्न हुई उत्तराखंड सब जू. कबड्डी प्रतियोगिता

काशीपुर / उत्तराखंड,,,, शहर के प्रसिद्ध समर स्टडी हॉल विद्यालय कुंडेश्वरी के प्रांगण में चल रही 23वीं उत्तराखंड सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता (बालक बालिका वर्ग) सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड प्रदेश के 12 जिलों की बालक व बालिका वर्ग की लगभग 20 टीमां ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड कबड्डी फेडरेशन के तत्वधान में उधम सिंह नगर कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा समर स्टडी हॉल विद्यालय द्वारा आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ 11.10.2025 मुख्य अतिथि श्री त्रिलोक सिंह चीमा जी विधायक काशीपुर व श्री दीपक बाली जी महापौर नगर निगम काशीपुर, श्री विजेंद्र चौधरी जी एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट, श्री महेश जोशी अध्यक्ष उत्तराखण्ड फेडरेशन कबड्डी ऑफ इण्डिया, श्री मजर सिंह जी उपाध्यक्ष उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन, श्रीमती मुक्ता सिंह अध्यक्षा समर स्टडी हॉल ग्रुप, श्री चेतन जोशी जी सचिव उत्तराखंड कबड्डी फेडरेशन, श्री महेंद्र सिंह जी उपसचिव उधमसिंह नगर, श्री राहुल पैगिया जी डायरेक्टर समर स्टडी हॉल गर्ल्स स्कूल, श्री दिलबाग सिंह जी उपाध्यक्ष कबड्डो एसोसिएशन उधम सिंह नगर श्री अनुराग कुमार सिंह जी ब्लॉक अध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन काशीपुर, श्री बृजेश दुबे जी सचिव उधम सिंह नगर कबड्डी फेडरेशन श्री अनुज भाटिया प्रधानाचार्य समर स्टडी हॉल एवं समस्त अतिथि गणों द्वारा दीप प्रज्ञ्जलत कर किया गया ।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ सहोता सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ० रवि सहोता द्वारा किया गया। इस दौरान प्रथम सेमीफाइनल मैच बालिका वर्ग में उधम सिंह नगर व टिहरी के बीच खेला गया जिसमें टिहरी टीम 46-40 से. दूसरा सेमीफाइनल मैच देहरादून व हरिद्वार के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार की टीम ने 48-13 से विजय हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। बालिक वर्ग में फाइनल मैच हरिद्वार व टिहरी के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार टीम 54-21 से विजयी रही। बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल मैच देहरादून व पौढ़ी क बीच खेला गया जिसमें देहरादून 44-20 से, दूसरा सेमीफाइनल मैच टिहरी व उधम सिंह नगर के बीच खेला गया जिसमें उधम सिंह नगर टीम ने 39-24 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच देहरादून व उधम सिंह नगर के बीच खेला गया जिसमें उधम सिंह नगर टीम ने 40-18 से विजयी होकर जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में श्री गुडमोहर शाह रेफरी इंचार्ज, श्री प्रवीण जी टिहरी, आदेश डबराल जी देहरादून, श्री प्रवीण चौहान जी देहरादून, श्री नरेंद्र चौहान देहरादून, श्री रवि राठी जी हरिद्वार, श्री समीर जी हरिद्वार, श्री सुमित कुमार जी हरिद्वार सुश्री शालिनी आर्य जी उधम सिंह नगर, श्री विमल पांडे जी उधम सिंह नगर एवं सुश्री पलक उधम सिंह नगर रहे। इस अवसर पर श्री नरेंद्र सिंह पूर्व उपाध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन, श्री चेतन अरोरा, श्री प्रदीप सपरा, श्री अर्पण शर्मा, श्री शशांक सिंह जी, डॉ० योगेश चौहान जी, उप्रधानाचार्य श्री मनु अग्रवाल एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा





