सदर बाजार क्षेत्र में चल रही 5 अवैध डेयरियों पर नगर निगम ने की कार्रवाई,1 डेयरी सील,4 पशु जब्त कर 40 हजार रुपये लगाया जुर्माना- डॉ. वैशाली शर्मा, निगमायुक्त।

सदर बाजार क्षेत्र में चल रही 5 अवैध डेयरियों पर नगर निगम ने की कार्रवाई, 1 डेयरी की सील, 4 पशु जब्त कर 40 हजार रुपये लगाया जुर्माना- डॉ. वैशाली शर्मा, निगमायुक्त।
डेयरी स्थानांतरित करने के लिए दो डेयरी संचालकों को दिया समय, शिफ्ट न करनें पर होंगी सील, शहर में नहीं चलने दी जाएगी डेयरी, कार्रवाई रहेगी जारी- निगमायुक्त।
करनाल 22 अगस्त, नगर निगम करनाल ने शुक्रवार को सदर बाजार क्षेत्र में चल रही 5 अवैध डेयरी संचालकों के विरूद्घ कार्रवाई को अंजाम दिया। यह डेयरी संचालक पिंगली डेयरी शिफ्टिंग कॉम्पलैक्स पर प्लॉट अलॉटमेंट के बावजूद न तो डेयरी निर्माण कर रहे थे और न ही शहर से बाहर अपनी डेयरी को स्थानांतरित कर रहे थे, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई में चरणजीत नाम की 1 डेयरी को सील किया गया, जबकि नवीन कुमार व राजेन्द्र नाम की दो डेयरियों से 4 पशुओं को जब्त कर उन पर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अतिरिक्त डेयरी को शहर से बाहर शिफ्ट करने के लिए विजय डेयरी को 24 घण्टे तथा केला देवी नामक डेयरी को 3 दिन का समय दिया गया है। अगर यह डेयरी संचालक इस अवधि में डेयरी स्थानांतरित नहीं करते, तो नगर निगम डेयरी सील करने जैसी कार्रवाई अमल में लाएगा।
निगमायुक्त ने बताया कि सदर बाजार क्षेत्र में करीब 9 डेयरियां थी। नोटिस जारी करने के बाद इनमें से 4 ने अपनी डेयरी को पिंगली डेयरी कॉम्पलैक्स में स्थानांतरित कर लिया था, जबकि उपरोक्त 5 डेयरी मालिकों की ओर से देरी पर देरी की जा रही थी। नगर निगम द्वारा इन्हें कई बार डेयरी शिफ्ट करने बारे कहा गया था, परंतु उन द्वारा गम्भीरता से नहीं लिया गया।
उन्होंने बताया कि डेयरी सील करने की कार्रवाई हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 333 के तहत तथा पशुओं को जब्त करने की कार्रवाई इसी अधिनियम की धारा 332 के तहत की गई है। खास बात यह रही कि पशुओं को जब्ते करते समय उन्हें मौके पर ही पशुपालन विभाग की टीम द्वारा टैग लगाए गए, ताकि रिकॉर्ड सही सलामत रहे। जब्त किए गए सभी पशुओं को फूसगढ़ स्थित गौशाला में भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से शहर में स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती हैं, क्योंकि शहर में डेयरी हो तो नाले चौक होने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे आस-पास के निवासी भी परेशान होते हैं। उन्होंने ऐसे डेयरी संचालकों को चेताते हुए कहा कि जो डेयरी निर्माण व प्लॉट अलॉटमेंट के बावजूद भी पिंगली डेयरी कॉम्पलैक्स में डेयरी को स्थानांतरित नहीं करेगा, उसकी डेयरी को अवश्य सील किया जाएगा और उनके पशुओं को भी कब्जे में लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्टï किया कि शहर में कोई भी डेयरी चलने नहीं दी जाएगी। इसलिए हित इसी में है कि सभी पिंगली डेयरी कॉम्पलैक्स में डेयरी निर्माण कर अपनी डेयरी को वहां स्थानांतरित कर लें।
आज की कार्रवाई उप निगम आयुक्त अभय सिंह तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं कार्यकारी अभियंता ओ.पी. करदम के नेतृत्व में की गई है। टीम में मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा, सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह, सहायक मनोज मान व प्रदीप शर्मा, पशुपालन विभाग से वेटरनरी सर्जन, लिपिक दीपक पन्नू, संजीव राठी तथा अन्य स्टाफ व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।





