शानदार तरीके से हुआ सीईसी स्कूल में दिवाली मेले का आयोजन,अविभावक भी हुए गदगद
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन),,,, स्थानीय प्रतिष्ठित स्कूल सी इ सी स्कूल में स्कूल प्रबंधन द्वारा एक शानदार दिवाली मेले का आयोजन किया गया
बता दें कि चामुंडा मंदिर के निकट ओम विहार कॉलोनी में स्थित शिक्षा का प्रमुख केंद्र सीईसी स्कूल विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान हासिल किए हुए हैं परंतु इस बार दीपावली के अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा सोमवार 28 अक्टूबर को एक दिवाली फेट का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा अभिभावकों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन निवर्तमान मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी द्वारा किया गया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गगन कंबोज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
स्कूल प्रबंधन द्वारा मेले को बड़ा ही सुंदर और व्यवस्थित बनाने में कोई और कसर नहीं छोड़ी गई तथा मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया।
स्कूली बच्चों ने इस दीवाली मेले का जमकर लुत्फ उठाया ।
इस दीवाली मेले का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां, वेस्ट मटेरियल द्वारा स्वयं अपने हाथों से बनाए गए प्लांट गमले तथा सीनरी आदि रहे जिनको स्कूली बच्चों ने स्टाल लगाकर बेचा। बच्चों की यह कल देखकर वहां उपस्थित जन आश्चर्यचकित रह गए।
चाट पकौड़ी रसगुल्ला आदि के स्टॉल पर भी खूब भीड़ देखी गई वहीं अन्य बच्चों ने झूले और खेल खिलौनो का जमकर आनंद लिया।
मेले के दौरान स्कूल द्वारा की गई व्यवस्था एवं स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा गया जिसको देखकर श्रीमती उषा चौधरी भी गदगद हुई और उन्होंने समस्त स्कूल स्टाफ की जमकर प्रशंसा की।
मेले में आए हुए सभी अतिथि गण एवं अभिभावक कौन है दिवाली मेले की कामयाबी पर स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया एवं भरी भूरी प्रशंसा की।
आईरा न्यूज़ से बात करते हुए CEC स्कूल की प्रधानाचार्य नीरज सिंह ने स्कूल में हुए दिवाली मेले के सफल आयोजन पर स्कूल के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शिक्षिकाओं में मुख्य रूप से रुचि तिवारी, सिंपल पांडे, हिमांशी, मीना, सुमन शर्मा, पायल शर्मा ,अर्चना सिंह आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया