काशीपुर-उत्तराखण्ड़

लवजीत सिंह आढ़ती ने खुद को गोली मार कर कर ली आत्महत्या,कारण घरेलू कलह

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,, निकटवर्ती ग्राम सर्वरखेड़ा के एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को सर में गोली मारकर आत्म हत्या कर ली।आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सरवरखेड़ा निवासी लवजीत सिंह (34) पुत्र अमरजीत सिंह का विवाह नौ वर्ष पूर्व हरिद्वार के चिड़ियापुर के निकट ग्राम गेंड़ीखत्ता निवासी जसमीत कौर के साथ हुआ था। लवजीत सिंह मंडी में आड़ती था इससे पूर्व उसकी एक राइस मिल थी जो घाटे के चलते उसके द्वारा बंद कर दी गई थी।
सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चार माह पूर्व से पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था। दोनों पति-पत्नी से एक पुत्र हरपेज (8) व पुत्री खुशी (6) हैं लवजीत मंडी में आढ़त का काम करता था। तथा आज भी दोनों पति-पत्नी के बीच कहां सुनी हुई थी शाम करीब 5:00 लवजीत ने अपने कमरे के अंदर 32 बोर की अवैध पिस्तौल से अपनी कनपटी पर दाएं तरफ गोली मार ली। गोली उसके बाएं ओर की कनपटी की चीरते हुए निकल गई। सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह, मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद, उपनिरीक्षक दीपक चौहान उप निरीक्षक जगत शाही, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कांस्टेबल आदेश चौहान, कांस्टेबल विनोद जस्सी, कांस्टेबल सुमित पवार, मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहां सुनी हुई थी इसके बाद उसके पिता और माता के द्वारा घर आकर दोनों पति-पत्नी को समझा बूझकर वापस अपने घर कुंडा चौराहा चले गए थे। माता-पिता के घर से चले जाने के बाद लवजीत ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close