योग ऋषि-मुनियों द्वारा प्रदान की गयी एक बहुमूल्य धरोहर, नियमित रूप से योग करने वाला कभी रोगी नहीं हो सकता- जिलाधिकारी।
योग ऋषि-मुनियों द्वारा प्रदान की गयी एक बहुमूल्य धरोहर, नियमित रूप से योग करने वाला कभी रोगी नहीं हो सकता- जिलाधिकारी।
आईरा न्यूज़ नेटवर्क
मैनपुरी 15 जून, जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने 11-वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योग सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर लोहिया पार्क में आयोजित योग शिविर कार्यक्रम में योग संकल्प, योग प्रार्थना एवं सामूहिक योगाभ्यास के उपरांत उपस्थित व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग सप्ताह के दौरान हमारा लक्ष्य प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने का रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति, परंपरा की सबसे अच्छी बातों में से योग क्रिया है, हमारे ऋषि-मुनियों ने लम्बे अनुभव के बाद योग की साधनाएं चुनी, योग के परिणाम बड़े चमत्कारी हैं, योग की छोटी-छोटी क्रियाओं के माध्यम से तमाम बीमारियों का इलाज संभव है, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, प्रणायाम, सूर्य नमस्कार, बज्रासन इत्यादि के चमत्कारी परिणाम है, योग को जीवन में नियमित रूप से अपनाने के फलस्वरूप लम्बे समय तक निःरोगी रहा जा सकता है। उन्होने उपस्थित लोगों का आव्हान करते हुये कहा कि योग को सर्वाेच्च प्राथमिकता पर रखें, प्रतिदिन थोड़ा समय निकालकर समर्पण भाव से योग करें, तमाम व्यस्तताओं को किनारे रख कुछ न कुछ समय योग के लिए अवश्य निकालें। उन्होंने कहा कि जब तक आप किसी भी क्रिया, वस्तु का परिणाम नहीं दिखाएंगे, तब तक लोग प्रेरित नहीं होंगे, योग आयुर्वेद शिक्षा का एक अंग है, आयुष विभाग लोगों को योग से जोड़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि योग सप्ताह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं, योग से आंतरिक परिवर्तन होंगे, जिन्हे योग करने वाले स्वतः महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति विश्व की सबसे पुरानी है, इस परंपरा, संस्कृति को आगे ले जाने का उत्तरदायित्व हम सबके ऊपर है, भारत की सबसे प्राचीन विद्या योग को अपने जीवन का अंग बनाकर निःरोगी जीवन जिएं। उन्होने कहा कि यदि नियमित रूप से योग किया जाये तो योग करने मात्र से शारीरिक शक्तियां प्राप्त होती है, शारीरिक शक्तियांें के जागृत होने से किसी भी शारीरिक रोग का हमारे शरीर में कोई स्थान नहीं रहता, जो नियमित योगी है वह कभी रोगी नहीं हो सकता।
मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने कहा कि 15 जून से 21 जून के बीच विशेष अभियान के तहत पूरे सप्ताह में सभी ग्राम पंचायतों, विद्यालयों, समस्त संस्थाओं, कार्यालयों में योग के कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि योग क्रिया करने से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है, योग करने वाले दीर्घायु रहेंगे, योग को अपने मन, कर्म में समाहित कर निःरोगी रहें। उन्होने कहा कि तमाम असाध्य रोगों को दूर करने की कला योग पद्धति के अंदर निहित है, योग से जुड़कर हम सर्वोत्तम लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
योग प्रशिक्षक अजय योगी, राजपाल योगी, राम कुमार योगी, आदित्य पाण्डेय, मनोज शर्मा ने योग क्रियाओं के बारे में जानकारी दी, शिविर में दागश्री ने योग पर आधारित गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी सरिता सिंह, योगाचार्य प्रभात योगी, नीरज चौहान, गीता मौर्य, अभिषेक, शकुंतला, कुसुम श्रीवास्तव, आराधना गुप्ता, पी.सी. अग्रवाल आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन डा. चन्द्रमोहन सक्सैना ने किया।