वाराणसी/उत्तरप्रदेश

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में देव दीपावली-2024 की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न

IMG-20250407-WA0021
IMG-20250407-WA0016
IMG-20250407-WA0036
IMG-20250408-WA0022
IMG-20250412-WA0034
IMG-20250412-WA0033
IMG-20250411-WA0013
IMG-20250409-WA0016
IMG-20250409-WA0014
IMG-20250415-WA0032
IMG-20250415-WA0033
IMG-20250416-WA0032
IMG-20250416-WA0049
IMG-20250416-WA0062
IMG-20250416-WA0063
IMG-20250419-WA0031
IMG-20250418-WA0051
IMG-20250417-WA0070
IMG-20250416-WA0065
IMG-20250422-WA0098
IMG-20250422-WA0072
IMG-20250423-WA0029
previous arrow
next arrow

15 नवंबर को नमो घाट का भी उद्घाटन प्रस्तावित है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा

12-14 नवंबर तक आयोजित होने वाले काशी गंगा महोत्सव का आयोजन अस्सी घाट पर किया जायेगा

पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए गंगा में नावों का संचालन विशेष सतर्कता के साथ किया जाये: मंडलायुक्त

नगर निगम घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, जमी सिल्ट हटाने तथा लाइटिंग की उचित व्यवस्था कराये: कमिश्नर

पूरे शहर में लाइटिंग के साथ गालियों में भी लाइटिंग के उचित प्रबंधन किये जायें: मंडलायुक्त

शहर के विभिन्न प्रसिद्ध स्थानों, कुंडों, तालाबों आदि की भी उचित साफ-सफाई, साज-सजावट करायें: मंडलायुक्त

जलनिग़म सीवर लीकेज कोई हो तो उसको तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराये: कमिश्नर

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में आगामी 15 नवंबर को आयोजित होने वाली देव-दीपावली महोत्सव हेतु बैठक आहूत की गयी जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें मंडलायुक्त ने विभिन्न दिशा-निर्देश दिये:-

●नगर निगम को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए घाटों पर बाढ़ बाद जमी सिल्ट हटाने, सीढ़ियों की सफाई कराने, पूरे स्थल पर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, टॉयलेट की सफाई, पीने के पानी का उचित प्रबंध, स्ट्रीट लाइटिंग, गलियों में लाइटिंग की विशेष व्यवस्था करने, छुट्टा पशुओं को आश्रय स्थलों में भेजना, पब्लिक अड्रेस सिस्टम, जेटी की सफाई तथा उनको उचित स्थलों पर लगाने के साथ नमो घाट, राजघाट, सामने घाट तथा रविदास पार्क पर बोर्डिंग पॉइंट्स बनाने को निर्देशित किया गया।

●मंडलायुक्त द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये ताकि पूरे आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके। इसके लिये उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारी तथा नगर निगम व अन्य विभाग के लोगों को जिनको जो भी जिम्मेदारी दी गयी है उसका निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ आपस में समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ कार्य करने को कहा। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही सामने आने पर संबन्धित के खिलाफ जिम्मेदारी तय की जायेगी।

●आगामी 12-14 नवंबर तक आयोजित होने वाले काशी गंगा महोत्सव का आयोजन अस्सी घाट पर किया जायेगा जिसमें वाराणसी के स्थानीय कलाकारों तथा विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे जिसके लिये पुलिस विभाग को जनता व कलाकारों के आवागमन हेतु उचित प्रबंध करने को निर्देशित किया गया।

●आगामी 15 नवंबर को नमो घाट का भी उद्घाटन प्रस्तावित है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नमो घाट पर अलग से भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी होगा।

●इस बार देव दीपावली पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नमो घाट पर होगा। प्रोजेक्शन शो का आयोजन चेत सिंह घाट पर तथा आतिशबाजी का आयोजन विश्वनाथ मंदिर के सामने होगा।

●नमो घाट पर उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित करके देव दीपावली आयोजन की शुरुआत की जायेगी तत्पश्चात सभी अतिथि व गणमान्य लोग दीप प्रज्वलित करेंगे तथा क्रूज बोर्डिंग के उपरांत देव दिवाली का आयोजन देखेंगे।

●एयरपोर्ट तथा शहर के अन्य स्थलों पर सिंगल कलर स्पाइरल लाइट लगाने, सरकारी भवनों पर पूरी लाइटिंग के साथ व्यापार संगठनों के साथ बैठक करकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी लाइटिंग की उचित व्यवस्था करने को कहा गया।

●शहर के विभिन्न प्रसिद्ध स्थानों, कुंडों, तालाबों आदि की भी उचित साफ-सफाई, साज-सजावट तथा दीपक लगाने हेतु निर्देशित किया।

●स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल, एम्बुलेंस, चिकित्सा कैंप लगाने तथा नावों पर चिकित्सकीय ड्यूटी लगाते हुए, एसएसपीजी अस्पताल, भेलपुर स्थित विवेकानंद अस्पताल तथा दुर्गाकुंड सीएचसी को किसी भी आपातकाल हेतु पूरी तरह क्रियाशील रखने को निर्देशित किया गया।

●पुलिस विभाग, एनडीआरएफ, अग्निशमन, जल पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया तथा गंगा में नावों का संचालन विशेष सतर्कता के साथ पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए स्वच्छ, प्रदुषण रहित संचालन करने को कहा। आतिशबाजी स्थलों पर पुलिस तैनाती को कहा गया।

●उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की बहुतायत संख्या को देखते हुए घाटों पर सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु भी उचित प्रबंध करने, बाथिंग जेटी लगाने आदि के संबंध में भी तैयारियां करने हेतु निर्देशित किया।

●पुलिस विभाग को लोकल पुलिसिंग, ट्राफिक, फायर, एम्बुलेंस, भीड़ के उचित नियंत्रण तथा उचित जगहों पर माइक लगाने हेतु भी निर्देशित किया। 

●मंडलायुक्त ने आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों को आगामी 13 नवंबर तक पूरा करने तथा उक्त के संबंध में उसी दिन शाम तक रिहर्सल करके तैयारियों को जांचने हेतु निर्देशित किया।

●बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, नगर निगम की पूरी टीम, उप निदेशक पर्यटन समेत आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहे।

Sallauddin Ali

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close