बेहद ईमानदार ग्राम पंचायत सचिव सलमान खान वैवाहिक कार्यक्रम में लगा आम ओ खास लोगों का जमवाड़ा
बेहद ईमानदार ग्राम पंचायत सचिव सलमान खान वैवाहिक कार्यक्रम में लगा आम ओ खास लोगों का जमवाड़ा
स्योहारा।बेहद ईमानदार,और सरल स्वभाव के धनी ग्राम पंचायत सचिव सलमान खान को संपन्न हुई शादी का भव्य कार्यक्रम यहां मुरादाबाद मार्ग स्थित एक बैंकट हाल में आयोजित हुआ जिसमें दुल्हा सलमान खान और दुल्हन नूर शबा को दुआओं से नवाजने के लिए तल्हा सिराज ,यश कुमार,दुष्यंत कुमार,मोहन सिंह,सहित कई ग्राम प्रधान ए डी ओ नसीम अहमद , ए डी ओ अनिल कुमार,और पंचायत सचिवों में दिव्यांशु चौहान,त्रिवेंद्र कुमार,हिमांशु चौहान,ज़ालिब,के अलावा आईरा चेयरमैन डा,तारिक जकी,पत्रकार अमीन अहमद,पत्रकार इमरान सिद्दीकी,पत्रकार कामिल हसन,पत्रकार शानू सिद्दीकी ,डा सौरभ ,साजिद मलिक के अलावा इंतजार अहमद,अमजद खान,इमरान खान,शानू शेख,मो,अली. इंजी,उबैद उर रहमान,शुभम चौहान, स्वर दीप चौहान,कपिल कुमार,सुफियान अंसारी,फारूक ,दानिश ठेकेदार (कुरी)आदि भी शामिल रहे।