बुखार से पीड़ित 7 माह की मासूम बच्ची की मौत।
बुखार से पीड़ित 7 माह की मासूम बच्ची की मौत।
नूरपुर। बुखार से पीड़ित 7 माह की मासूम बच्ची, आयजला पुत्री सुलेमान निवासी बुद्ध बाजार, नूरपुर की सही समय पर उपचार न मिलने से दर्दनाक मौत हो गई। पिता सुलेमान ने बताया कि उनकी बेटी को कुछ दिनों से तेज बुखार था जिसके चलते उसे बिजनौर के अस्पताल में दिखाने के लिए ले जाया गया।अस्पताल में 12 दिन उपचार के बाद बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। लेकिन बच्ची को न तो बिजनौर अस्पताल में समय पर सही उपचार मिला और न ही पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इस वजह से दिल्ली पहुंचते ही मासूम की तबियत बिगड़ती गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।पिता सुलेमान ने कहा कि बिजनौर अस्पताल में सही समय पर और पर्याप्त उपचार न मिलने के कारण उनकी बेटी की जान चली गई।इस दुखद घटना से स्थानीय लोगों में भी जिले बिजनौर जैसे बङे शहरो के अस्पतालो के प्रति नाराजगी है।जहा प्रयाप्त सुविधाए नही मिल रही है।
रिपोटर विकास सिंह