बहादुरी के साथ अपने भाई की गुलदार से जान बचाने वाले अशरफ को डीएम ने किया सम्मानित
बहादुरी के साथ अपने भाई की गुलदार से जान बचाने वाले अशरफ को डीएम ने किया सम्मानित
बिजनौर – जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अपने भाई को बहादुरी और साहस के साथ गुलदार से बचाने के लिए सम्मान स्वरूप अशरफ को 21 हजार का चैक रेडक्रॉस सोसाएटी की ओर से प्रदान किया गया। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अशरफ 18 वर्ष पुत्र श्री जाहिद ग्राम सैदपुर उर्फ नाईपुरा, पोस्ट सब्दलपुर रेहरा, मुण्ढाल, तहसील चांदपुर, बिजनौर के द्वारा गन्ने के खेत में घुसकर साहस और बहादुरी से अपने भाई यासिफ की जान बचाई और उसे खेत से सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि अशरफ की इस बहादुरी और साहस के लिए सम्मान स्वरूप रेडक्रॉस सोसाएटी की जानिब से रू0 21,000/- का चैक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0आर0 नायर मौजूद थे।