बनारस की बेटी ने बढ़ाया काशी का मान, जीता मिसेज यूपी का खिताब
बनारस की बेटी ने बढ़ाया काशी का मान, जीता मिसेज यूपी का खिताब
दिल्ली: वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के उपरवार गाँव की रहने वाली नूपुर शर्मा ने दिल्ली के पांच सितारा होटल रेडिशन में आयोजित मिसेज उत्तर प्रदेश 2024 का खिताब अपने नाम किया है। ऐसा करने वाली वो बनारस की पहली महिला है. इसी कारण पूरे जनपद मे खुशी की लहर है. वह एक योगा इंस्ट्रॅक्टर है. इसके साथ ही समाजसेवा से भी जुड़ी हुई है.
नूपुर शर्मा ने इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता के दो टाइटिल भी अपने नाम किए है। उनके दो बेटे है। नूपुर बताती हैं कि वो बचपन से मिस इंडिया बनना चाहती थी लेकिन जल्दी शादी हो जाने के कारण उन्हे अपने सपने को पीछे छोड़ना पडा, परंतु उनके पिताजी डॉ. गोपाल जी पांडेय और ने उन्हे प्रोत्साहित किया और कुछ कर गुजरने के जज्बे के साथ उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में कुल 142 महिलाओं ने प्रतिभाग किया. नूपुर ने मिसेज बनारस का टाइटिल भी जीता. नूपुर एक प्रसिद्ध योगा इंस्ट्रक्टर हैं और वह बताती हैं कि उनकी सेहत और सौंदर्य का राज योग ही है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता डॉ. गोपाल जी पांडेय, माँ बीना पांडेय और दादी कांति पांडेय जी को दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी दादी कांति पांडेय ही उनकी प्रेरणा की स्त्रोत थी. उनके इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने उन्हे शुभकामनाएं दी है.