प्रदीप मिश्रा कथा प्रवचन में अव्यवस्थाओं के पूर्वाभास के चलते जेएम एस प्रशासन ने झाड़ा अपना पल्ला
प्रदीप मिश्रा कथा प्रवचन में अव्यवस्थाओं के पूर्वाभास के चलते जेएम एस प्रशासन ने झाड़ा अपना पल्ला
हापुर :जैसा कि सभी को ज्ञात है कि आज दिनांक 5 अक्टूबर से आगामी दिनांक 9 अक्टूबर तक राधा रानी पर गलत टिप्पणी करने वाले प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा का प्रवचन करने वाले हैं जिसका प्रचार प्रसार आसपास के क्षेत्र में लगभग एक माह से चल रहा है जिसमें कथा स्थल के तौर पर जेएमएस कॉलेज का प्रांगण एवं उसके पास की खेती की भूमि को चिन्हित किया गया था तभी से लेकर आज तक कथा आयोजकों से लेकर बड़ा कमिश्नरी स्तर तक के आला प्रशासनिक अधिकारी इस कथा को सफल बनाने में निरंतर प्रयास करते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर कथा से ठीक 1 दिन पहले जेएमएस प्रशासन द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति देकर इस पूरे कथा प्रवचन से अपना पल्ला झाड़ लेना कहीं ना कहीं कॉलेज प्रशासन की कूटनीति को प्रदर्शित करता है यह तो वही कहावत यथार्थ होती नजर आती है कि गुड़ खाओ गुलगुलो से परहेज
क्योंकि प्रेस विज्ञप्ति में साफ तौर पर कहा गया है कि जेएमएस प्रशासन केवल कथावाचक प्रदीप मिश्रा के प्रवास एवं उनके भोजन आदि की व्यवस्था के लिए जिम्मेदार है बाकी पूरे कथा के आयोजन की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी उसमें जेएमएस प्रशासन का कोई सरोकार नहीं है जबकि आल्हा अधिकारियों से लेकर आम जनता एवं व्यवस्थापक मंडल सभी को यह विधिवत ज्ञात है कि अभी तक की सभी व्यवस्थाओं में जेएमएस प्रशासन पूर्णतया क्रियान्वित रहा है अब कथा शुरू होने से चंद घंटे पहले वह अपनी जिम्मेदारी से पाला नहीं झाड़ सकता उपरोक्त विज्ञप्ति से प्रतीक होता है कि जेएमएस प्रशासन को केवल कथावाचक प्रदीप मिश्रा की टीआरपी को बटोरना है
जबकि क्षेत्रीय आयोजकों द्वारा क्षेत्र में होने वाले धार्मिक प्रवचनों से होने वाले अलौकिक लाभ से उनका कोई सरोकार नहीं है बरहाल कथा शुरू होने से चंद्र घंटे पहले जेएमएस प्रशासन द्वारा इस तरह की प्रेस विज्ञप्ति देकर आयोजकों को हतोत्साहित करना एवं आल्हा अधिकारियों के लिए परेशानियां बढ़ाना वाकई शर्मनाक है
सुमत सिसोदिया
प्रदेश महासचिव
आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश