पोलिंग पार्टी और माइक्रो आब्जर्वर की अंतिम रेंडमाइजेशन हुई संपन्नः जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह
पोलिंग पार्टी और माइक्रो आब्जर्वर की अंतिम रेंडमाइजेशन हुई संपन्नः जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह
भारतीय निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में संपन्न हुई रेंडमाइजेशन
करनाल, 3 अक्तूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए पोलिंग पार्टी और माइक्रो आब्जर्वर की अंतिम रेंडमाइजेशन गुरुवार को संपन्न हो गई। यह रेंडमाइजेशन भारतीय निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि 1181 पोलिंग बूथ के लिए पोलिंग पार्टी के लिए अंतिम रेंडमाइजेशन हुई। जिसमें करनाल, घरौंडा, इंद्री, नीलोखेड़ी और असंध की पांचों विधानसभा के पोलिंग स्टॉफ को पोलिंग बूथ अलॉट किए गए। इसके साथ-साथ माइक्रो आब्जर्वर को भी रेंडमाइजेशन में पोलिंग बूथ अलॉट किए गए।
इस दौरान करनाल आरओ एवं एसडीएम अनुभव मेहता, इंद्री आरओ एवं एसडीएम सुरेंद्र पाल, नीलोखेड़ी आरओ एवं एसडीएम अशोक कुमार, घरौंडा आरओ एवं एसडीएम राजेश सोनी, असंध आरओ एवं एसडीएम राहुल, सीटीएम शुभम, निदेशक आईटी महिपाल सीकरी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।