वाराणसी/उत्तरप्रदेश

पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने नमों और अस्सी घाट का किया निरीक्षण

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

नमों घाट और अस्सी घाट पर सिल्ट सफाई, लाइटिंग व साफ सफाई के साथ अन्य सुविधाएं व समुचित व्यवस्था यथाशीघ्र कराने के दिए निर्देश

    वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने देव दीपावली और गंगा महोत्सव की तैयारियों के दृष्टिगत रविवार को नमों घाट और अस्सी घाट का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने नमों और अस्सी घाट का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान किस स्थान पर क्या व्यवस्था होनी है के विषय में विचार विमर्श किया गया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  
     जिलाधिकारी ने देव दीपावली के दृष्टिगत सेफ हाउस, मैट बिछाने, चेयर लगाने, पार्किंग व समुचित प्रकाश की व्यवस्था, सिल्ट लेवलिंग, कवर्ड कल्चरल स्टेज, टेंट, मेहमानों के लिए वॉशरूम, पेयजल, पब्लिक रूट चार्ट, रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिया। कहा कि जो भी व्यवस्थाएँ करनी है उसे ससमय पूर्ण कर लिया जाए।    
     निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, डीडी पर्यटन, स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Sallauddin Ali

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close