धामपुर-बिजनोर-उत्तरप्रदेशन्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

परिजनों से नाराज नाबालिग युवती ने चलते ऑटो से उतर कर नहर मे लगाई छलांग

WhatsApp Image 2025-02-25 at 12.11.09
IMG-20250127-WA0014
IMG-20250127-WA0013
IMG-20250127-WA0012
previous arrow
next arrow

परिजनों से नाराज नाबालिग युवती ने चलते ऑटो से उतर कर नहर मे लगाई छलांग पुलिस और राहगीरों ने युवती की मौके पर पहुंचकर सकुशल निकाला बाहर

धामपुर के शेरकोट थाना क्षेत्र मे हरेवली रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती ने चलते ऑटो से उतरकर नहर मे छलांग लगा दी जो नहर मे कूदने के बाद झाड़ियों मे फ़स गई जिसको मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से बचा लिया, युवती के नहर मे छलांग लगाने के बाद चलते लोगो की रोड पर लम्बी भीड़ लग गई। उसके बाद युवती को पुलिस अपने साथ थाने ले गई।
बताया जा रहा है कि नाबालिग युवती का उसके परिजनों से कलह चल रहा था। इस बीच आज युवती परिजनों के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी। इस दौरान जैसे ही वो हरेवली रोड पर पोषक नहर के पुल पर पहुंचे तो युवती ने अचानक चलते ऑटो से उतरकर नहर मे छलांग लगा दी। वही पानी का बहाव नॉर्मल होने की वजह से युवती झाड़ियों मे जाकर फस गई। जिससे उसकी जान बच गई। इतने ही पुलिस और राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर युवती को बहार निकाला जिसके बाद पुलिस युवती और उसके परिजनों को अपने साथ थाने ले गयी जहा पर उनसे पूछताछ की जा रही है। वही इस मामले थाना प्रभारी शेरकोट पुष्पेंद्र सिंह ने बताया की युवती के नहर मे छलांग लगाने की सूचना मिली थी जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को सकुशल बहार निकाला और पूछताछ के बाद परिजनों के सुपुर्द दिया

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close