नवनियुक्त कप्तान पहुंचे काशीपुर,कहा कानून का होगा सख्ती से पालन
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,,ऊधम सिंह नगर जिले की कमान संभालने के बाद ऊधम सिंह नगर जिले के नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्र आज काशीपुर कोतवाली पहुँचे। इस दौरान काशीपुर के गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।
काशीपुर पहुंचे जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने जनता से साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया है। उन्होंने नशे और महिला अपराधों पर अंकुश लगाना प्राथमिकताओ में शामिल बताया और उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही की बात की। वहीं इस दौरान उन्होंने बीते दो दिन पूर्व गदरपुर थाना क्षेत्र में वन तस्करों द्वारा वन कर्मियों पर की गयी फायरिंग के मामले में उन्होंने कहा कि मामले में 4 टीमों के अलावा अलग से एसओजी की टीम गठित की गई हैं। वहीं इस मामले में एसएसपी ने चौकी इंचार्ज कों सस्पेंड कर दिया। इस दौरान एसपी सिटी अभय सिंह, सीओ अनुषा बडोला सहित पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे