नगर में अवैध अतिक्रमण पर चला पालिका का बुलडोजर।
नगर में अवैध अतिक्रमण पर चला पालिका का बुलडोजर।
रिपोटर विकास सिंह
नूरपुर। नगर के मुख्य मार्ग सहित शहर के बीचों बीच कई दशकों से व्यापारियों सहित आम लोगों ने कर रखे अतिक्रमण को पालिका ने अभियान चला कर नगर को अतिक्रमण मुक्त कराया। पालिका की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
बृहस्पतिवार की दोपहर अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार व हल्का लेखपाल के नेतृत्व मे पुलिस बल के साथ नगर के धामपुर चोक से शिव मंदिर चौक तक अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों में रोष दिखाई दिया तो वहीं कुछ लोगों ने पालिका के इस कार्य को सही बताया। अचानक हुई इस कार्यवाही से सभी दुकानदारों में हड़कंप मच गया।धामपुर चौक से शुरू हुए अभियान में अनेक स्थानों पर छुटपुट विरोध के बाद अतिक्रमण हटाया गया। अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि शासन के आदेश के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण हटाने को लेकर एक सप्ताह से लाउडस्पीकर से सूचना देकर जिनको समय दिया गया है।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने सामने से स्वयं अतिक्रमण हटा लें, ताकि किसी को कोई नुकसान न हो।