दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित 45 ट्राईसाईकिल का निःशुल्क वितरण
दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित 45 ट्राईसाईकिल का निःशुल्क वितरण
जावेद अख्तर।
मधेपुरा।बिहार। सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन, सशक्तिकरण. कोषांग, मधेपुरा द्वारा सोमवार को सदर प्रखंड परिसर अवस्थित बुनियाद केंद्र मधेपुरा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना सम्बल योजनान्तर्गत पात्रता के आधार पर 45 ( पैतालीश) चलंत दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। बताया गया की समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना के सम्बल योजनान्तर्गत पात्रता के आधार पर चलंत दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया जाता है। जिसमें 18 वर्ष या उससे अधिक, न्यूनतम 60 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता वाले छात्र एंव छात्राओं तथा स्वालंबन के उद्देश्य से रोजगार करने वाले पात्र आवेदक समाज कल्याण विभाग के बेवसाईट https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Default.aspx के माध्यम ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।