धामपुर-बिजनोर-उत्तरप्रदेश
थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद सिंह सोलंकी की अगुवाई मे धामपुर पुलिस को स्कूल में हुई चोरी के मामले में मिली सफलता।
ब्रेकिंग न्यूज अमीन अहमद के साथ
🔻आला अधिकारियों की के दिशा निर्देश और थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद सिंह सोलंकी की अगुवाई धामपुर पुलिस को स्कूल में हुई चोरी के मामले में मिली सफलता।
🔻चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को हिरासत में लिया।
🔻पुलिस ने इनके पास से इन्वर्टर, बैटरा, एलईडी सहित दो कंप्यूटर किए बरामद।
🔻थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा के एक स्कूल में हुई थी चोरी।