डीएम मधेपुरा ने मीडिया के प्रतिनिधिगण तथा पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन।
जावेद अख्तर।
मधेपुरा। बिहार। समाहरणालय परिसर स्थित न्यू एन आई सी रूम मधेपुरा में जिला पदाधिकारी, तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को सभी प्रिंट एंव इलेक्ट्रॉनिक तथा डिजिटल एवं पोर्टल मीडिया के प्रतिनिधिगण तथा पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। वहीं प्रेस ब्रीफिंग के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सभी मीडिया कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही सभी मीडिया कर्मियों द्वारा जिले के बहुआयामी विकास हेतु विभिन्न बिंदुओं पर जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया गया साथ हीं सुझाव दिया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मधेपुरा जिले के सतत विकास एवं समस्याओं के समाधान हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान मौके पर सहायक समाहर्ता, मधेपुरा कृतिका मिश्रा, ओ एस डी, चंदन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधेपुरा निकिता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार सहित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सभी कर्मी के साथ-साथ सभी प्रेस मीडिया प्रतिनिधियों आदि उपस्थित हुए।