ट्रेन मे सफर कर रहे युवक की हृदय गति रूकने से हुई थी मौत
ट्रेन मे सफर कर रहे युवक की हृदय गति रूकने से हुई थी मौत
आज पांच बाद घर पहुंचा विकास का शव
परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए केरल से घर आ रहा था युवक
स्योहारा : 5 दिन पूर्व ट्रेन में सफर कर रहे युवक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई वह केरल से अपने घर दीपावली मनाने के लिए छुट्टी पर व गर्भवती पत्नी की अगले महीने डिलीवरी के लिए घर आ रहा था केरल में जेसीबी का ड्राइवर था घर में कमाने वाला अकेला ही था
थाना क्षेत्र के गांव हरोली निवासी विकास पुत्र राजू 35 वर्ष केरल में जेसीबी का कार्यरत है पिछले चार-पांच महीने पहले ही केरल गया था और दीपावली की छुट्टी लेकर अपने घर वापस आ रहा था अगले महीने ही पत्नी की डिलीवरी होनी है जिसके लिए उसने तीस हजार रूपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे लेकिन जब 5 दिन पूर्व वह ट्रेन से विजयवाड़ा और बेंगलुरु के बीच आ रहा था तभी हृदय गति रुक जाने का उसकी मौत हो गई जिसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई उसके सबको रेलवे पुलिस ने विजयवाड़ा में उतार लिया तथा वहीं पर पोस्टमार्टम कराया सजना को खबर मिलने पर कोहरा मच गया पिता की कुछ वर्ष पहले ही मौत हो गई थी घर पर पत्नी तीन बच्चे मा छोटी बहन व छोटा भाई था घर की आजीविका स्वयं ही चल रहा था घर की स्थिति नाजुक होने के कारण आसपास लोगों ने चंदा इकट्ठा किया उसका शव लेने के लिए विजयवाड़ा पहुंच गए प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार का कहना है हरोली निवासी एक युवक ट्रेन से अपने घर वापस आ रहा था रास्ते में ही ट्रेन में उसकी मौत हो गई हरोली गांव ग्रामीण सूचना देने के लिए आए थे उसकी आर्थिक स्थिति खराब है यह भी उन लोगों ने बताया।
आज 5 दिन बाद जब विकास का शव गांव पहुंचा तो उसके परिजनों में कोहराम मच गया और हजारों नम आंखों के बीच उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।