जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के संबंध में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश
बिजनौर 12 सितंबर, 2024 ः– जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज शाम 4:45 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में अवैध खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाए जाने की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने
अवैध खनन की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के संबंध में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अंतर्राज्यीय अथवा अंर्तजनपदीय स्तर पर अवैध रूप से खनन का परिवहन करने वाले वाहनों पर समुचित रूप से नियंत्रण स्थापित करने के लिए गुजरने वाले संभावित मार्गों पर चेकिंग करें तथा वहां पर आवागमन करने वाले वाहनों का रजिस्टर भी मेंटेन रखें। और निर्देश दिये कि निर्धारित चेक पांयट पर निरंतर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि कर्मचारियों के साथ ज्वाइंट मीटिंग करना और उनके कार्यों की मॉनिटरिंग करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन परिवहन में जो भी वाहन पकड़े जा रहे हैं, उनके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि चेकिंग के दौरान अवैध खनन परिवहन पाए जाने पर वाहनों का चालान कर उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही भी अमल में लाएं। उन्होंनेे गलत नम्बर प्लेट लगाकर अवैध खन्न करने वाले वाहनों पर भी उचित कडी कार्यवाही करने के निर्दश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तराखंड साइड से खनन की सूचना प्राप्त होती है तो इसलिये बार्डर एरिया सहित निर्धारित एवं आशंकित स्थानों में सख्ती की जाए।
इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा विभागीय आडिट आपत्तियों के निस्तारण सहित बैठक के अन्य निर्धारित बिंदुओं की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय बाजपेई, सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खन्न अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।