करनाल-हरियाणा

जिले भर के समाधान शिविरों में आई 15 शिकायतें, 8 शिकायतों का मौके पर किया गया निवारण

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

जिले भर के समाधान शिविरों में आई 15 शिकायतें, 8 शिकायतों का मौके पर किया गया निवारण

करनाल, 13 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर जिले भर में समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। नगर निगम कार्यालय, नगर पालिका कार्यालयों व बीडीपीओ कार्यालयों में समाधान शिविर लगे। गुरुवार को लगाए गए समाधान शिविर में कुल 15 शिकायतें आई, जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। 7 शिकायतों को अभी लंबित रखा गया है।

बता दें कि नगर निगम करनाल के कार्यालय में निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने शिकायतों को सुना। यहां कुल 3 शिकायतें आई, जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वहीं घरौंडा नगरपालिका कार्यालय में 5 शिकायतें आईं, जिन्हें अभी लंबित रखा गया है। इंद्री नगर पालिका में 2 शिकायतें आईं, इनका मौके पर समाधान कर दिया गया। असंध नगरपालिका में 1 शिकायत आई, जिसका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वहीं बीडीपीओ कार्यालय, करनाल में 4 शिकायतें आई, जिनमें से 2 का मौके पर समाधान कर दिया गया, 2 अभी लंबित है। अन्य बीडीपीओ कार्यालयों में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।

बता दें कि जिला की प्रत्येक नगर पालिका और बीडीपीओ कार्यालयों व नगर निगम के दफ्तरों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आमजन की प्रॉपर्टी आईडी व स्वामित्व योजना से जुड़ी शिकायतों को सुना जा रहा है और उनका मौके पर समाधान भी किया जा रहा है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close