करनाल-हरियाणा
जिला प्रशासन के आदेशानुसार स्वीप गतिविधियां लगातार 27 अगस्त से 30 सितंबर तक चलेगी ।
करनाल, 24 सितंबर । जिला प्रशासन के आदेशानुसार स्वीप गतिविधियां लगातार 27 अगस्त से 30 सितंबर तक चलेगी । इस कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्रास में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रमदुत्त ने नाटक द्वारा लोगो को वोट डालने के लिए जागरूक किया। नोडल अधिकारी सूरज पाल चौधरी व विक्रमजीत ने वोट डालने के लिए लोगों व बच्चों को प्रेरित किया।
स्कूल के इंचार्ज नरेश कुमार के निर्देशन व सुखविंदर पीजीटी, सुरेंद्र हिन्दी अध्यापक, सुनील बीएलओ, अमन ड्राईग अध्यापक के सहयोग से पोस्टर मेकिंग, सेमिनार,रैली, सामुदायिक सभा का आयोजन किया गया।