गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किसान ज्ञानशाला कार्यक्रम में किसानों को किया जागरूक
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किसान ज्ञानशाला कार्यक्रम में किसानों को किया जागरूक
देश व प्रदेश का किसान कठोर परिश्रम करने वाला है: आचार्य देवव्रत
आने वाली पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्राकृतिक खेती को जरूर अपनाएं किसान: आचार्य देवव्रत
करनाल, 12 जुलाई। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने एसबीआई बैंक द्वारा आयोजित शहर में स्थित मंगलसेन ऑडिटोरियम में अपने संबोधन के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भावी पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए हम सब को प्राकृतिक खेती अपनानी होगी। भारत देश व हरियाणा प्रदेश का किसान कठोर परिश्रम करने वाला व्यक्ति है। दुनिया के हर व्यक्ति को दिन में तीन बार किसान की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि किसान ही हर व्यक्ति का पेट भरने का कार्य करता है। उन्होंने किसानों को बताया कि जैविक खेती भारत की मूल खेती नहीं है। इसे छोडक़र हमसबको प्राकृतिक खेती ही अपनानी चाहिए। प्राकृतिक रूप से होने वाली पैदावार ही हम सब के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। जिस प्रकार से जंगलों में प्रकृति के माध्यम से ही सब पौधे फलते-फूलते हैं, उसी प्रकार हम सब को अपने खेत में भी सभी फसलों को प्राकृतिक रूप से उगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रासायनिक प्रयोग के कारण हमारी जमीन के सभी पोषक तत्व नष्ट होते जा रहे हैं, जो कि भविष्य के लिए बहुत ही खतरनाक हैं। रासायनिक खेती हमें शारीरिक रूप से हानि पंहुचाने के साथ-साथ वातावरण को भी दूषित करती है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गाय के एक टन गोबर की खाद से लगभग दो किलो नाइट्रोजन बनता है। इसलिए हमें गाय की खाद को ही खेत में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए। खेत में गाय के गोबर की खाद डालने से लागत में कमी व उत्पादन बढ़ाने में भी हमारे काम आता है। भारत देश में गऊ माता हमें उपकार के रूप में मिली है। दूध देने वाली देशी गाय के एक किलोग्राम गोबर में लगभग 300 करोड़ सूक्ष्म जीवाणु होते हैं। ये सूक्ष्म जीवाणु ही हमारी भूमि में उत्पादन बढ़ाने को लेकर मित्र कीट का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि अब निरंतर भविष्य में भी हरियाणा में प्राकृतिक खेती को लेकर किसानों के बीच में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इतना ही नहीं, वर्तमान में चल रही नई कृषि तकनीकों के बारे में भी किसानों को अवगत करवाया जाएगा। हम सब किसानों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त प्राकृतिक संसाधनों को बचाते हुए बदलाव अवश्य लाना होगा। इस दौरान उन्होंने करनाल जिले में तैनात कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह की भी खुले मन से प्रशंसा की और कहा कि वे कृषि विभाग तथा किसानों के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने डॉ. वजीर सिंह को स्मृति चिह्न देकर भी सम्मानित किया।
बॉक्स: फैमिली डॉक्टर नहीं, फैमिली प्राकृतिक किसान ढूंढें: आचार्य देवव्रत
आचार्य देवव्रत ने आमजन से अपील की कि वे वर्तमान युग में फैमिली डॉक्टर नहीं बल्कि प्राकृतिक किसान ढूंढें। प्राकृतिक उत्पादन के सेवन से हमारा स्वास्थ्य बेहतर रहेगा जिससे हमें डॉक्टर की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इसी मिशन के तहत ही वे पूरे भारत देश के किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक कर रहे हैं। प्राकृतिक खेती को देश भर में लाखों किसान अपना रहे हैं और वे जमीन में उत्पाद प्राकृतिक रूप से ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रासायनिक रूप से उगाए जाने वाले अनाज में 45 प्रतिशत तक पोषक तत्वों की कमी पाई जा रही है, जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक है। उन्होंने घटते भू -जल स्तर को लेकर भी चिंता जताते हुए किसानों को पानी के महत्व को लेकर जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कृषि क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले कुछ प्रगतिशील किसानों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगाई गई तकनीकी मशीनों तथा उत्तम बीजों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर एमडी शुगर मिल हितेश, प्रबंध निदेशक एसबीआई बैंक कॉर्पोरेट मुम्बई सुरेंद्र राणा, चंडीगढ़ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक एसबीआई बैंक कृष्ण शर्मा, शांतनु पिंडसे सीजीएम एसबीआई बैंक कॉर्पोरेट, सुरेश मल्होत्रा उपकुलपति महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल, चंडीगढ़ शाखा प्रबंधक शक्ति सिंह सांगवान, डॉ राजेश लाठर, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
घरौंडा/करनाल, 12 जुलाई। एसडीएम घरौंडा राजेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय, ऊर्जा, आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
एसडीएम राजेश कुमार सोनी ने बताया कि केंद्रीय, ऊर्जा, आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल 13 जुलाई को प्रात: 9 बजे से लेकर 11 बजे तक बस्ताड़ा गांव में स्थित आरपीआईआईटी कॉलेज के प्रांगण में घरौंडा हलके की जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनकर उनका समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए केंद्रीय, ऊर्जा, आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री के समक्ष रखें।
समाधान शिविरों में 46 शिकायतों का मौके पर हुआ समाधान
करनाल, 12 जुलाई। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार नियमित रूप से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यहां लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में किया गया। ऐसे ही शिविर नीलोखेड़ी, इन्द्री, असंध और घरौंडा में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित किए गए। इन शिविरों में 46 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि करनाल मुख्यालय पर पांच शिकायतों का समाधान किया गया जिनमें से चार समस्याएं क्रिड से तथा एक समस्या सर्विस एक्सटेंशन से संबंधित थी। इसी तरह नीलोखेड़ी उपमंडल में आयु सत्यापन से संबंधित एक व बुढ़ापा पेंशन से संबंधित 21 समस्याओं का समाधान किया गया। इंद्री उपमंडल में आयु सत्यापन से संबंधित तीन समस्याओं का समाधान हुआ और असंध उपमंडल में भी परिवार पहचान पत्र से संबंधित चार समस्याएं निपटाई गईं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि घरौंडा उपमंडल में बारह समस्याओं का समाधान हुआ, जो कि क्रिड से संबंधित थी। समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।
जिला सचिवालय में आयोजित शिविर में आज एसडीएम अनुभव मेहता, डीडीपीओ कृष्ण लाल, डीएसपी वीर सिंह, एसएमओ नीलम के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोहण्ड में कानूनी साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन
करनाल, 12 जुलाई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोहण्ड में कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. सविता कुमारी के पहुंचने पर प्रधानाचार्य सुषमा, व ब्रेकथ्रू एनजीओ की इंचार्ज निशा ने उनका स्वागत किया। डॉ. सविता कुमारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को मुफ्त कानूनी सेवाओं व शिक्षा के अधिकार से अवगत करवाया। उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और मौका मिलने पर दूसरों की मदद करने की बात भी कही।
इस अवसर पर ब्रेकथ्रू एनजीओ के सौजन्य से किशोरियों के अधिकारों से संबंधित एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई व रैड क्रॉस सोसाइटी की टीम के सौजन्य से बच्चों को सीपीआर संबंधी जानकारी प्रदान की व डमी की सहायता से डैमो भी दिया गया। डॉ. सविता कुमारी ने रेड क्रॉस सोसाइटी व ब्रेकथ्रू एनजीओ के प्रयत्नों की सराहना की और टीम के सभी सदस्यों व विद्यार्थियों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया।
बिजली शिकायतों के निपटारे के लिए बैठक 16 जुलाई को
करनाल, 12 जुलाई। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के लिए माननीय अध्यक्ष, परिचालन उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल, विद्युत सदन, सेक्टर-12, करनाल के कॉन्फ्रेंस हॉल में 16 जुलाई को प्रात: 11 बजे बैठक का आयोजन करेंगे। इसमें बिजली संबंधी वे समस्याएं जिनका स्थानीय अधिकारियों से मिलने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है, को फोरम के समक्ष रखा जा सकता है। इस संबंध में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल के अधीक्षक अभियंता कशिक मान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली संबंधी केस कोर्ट में विचाराधीन है तथा जिनकी शिकायत या मामला दो वर्ष से पुराना है, ऐसे उपभोक्ता सुनवाई के पात्र नहीं होंगे तथा बिजली चोरी संबधी शिकायतें भी इस बैठक में नहीं सुनी जाएंगी।
उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि फोरम के समक्ष निर्धारित समय पर विद्युत सदन, सैक्टर-12 करनाल के कांफ्रेंस हॉल में पहुंचकर बिजली संबंधी समस्याओं एवं शिकायतों का शीघ्र निपटारा करवाएं।