गर्म जोशी के साथ डॉक्टर इस्लाम के आवास पर हुआ सांसद चंद्रशेखर आजाद का स्वागत!
गर्म जोशी के साथ डॉक्टर इस्लाम के आवास पर हुआ सांसद चंद्रशेखर आजाद का स्वागत!
नगीना विधानसभा का विकास करना मेरी प्रथम प्राथमिकता – नगीना सांसद!
नजीबाबाद – नजीबाबाद के नगर पंचायत साहनपुर में डॉक्टर इस्लाम के आवास पर नगीना सांसद के पहुंचने पर डॉक्टर इस्लाम द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया! मास्टर नईम ने फूलों का गुलदस्ता देकर चंद्रशेखर आजाद का खैर मख्दम किया! नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने आवास पर पहुंच कर डॉ इस्लाम के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली! चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं चुनाव के बाद डॉ इस्लाम के आवास पर पहुंचा हूं उन्होंने चुनाव में मुझे जी तोड़ मेहनत कर जीत हासिल कराई है विपक्ष दलों ने उनको हर तरह से परेशान भी किया फिर भी वह डगमगाए नहीं और मेरे साथ कांधे से कांधा मिला कर खड़े रहे मैं दिल की गहराइयों से डॉक्टर साहब का शुक्रिया अदा करता हूं और भरी सभा में यह वादा करता हूं जब तक मेरा जीवन है मैं डॉ इस्लाम साहब के सुख दुख में खड़ा मिलूंगा!वहीं उन्होंने साहनपुर की जनता से कहा कि जो वादे मैंने आपसे किए हैं मैं उनको हर हाल में पूरा करूंगा यह मेरा वादा है! अगर मेरी विधानसभा में किसी को कोई परेशानी या दिक्कत है तो मुझ तक अपनी परेशानी भेजें में हर हाल में हर समस्या का समाधान करूंगा! विधानसभा नगीना का विकास करना मेरी प्रथम प्राथमिकता है! वक्फ बोर्ड के बिल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं इसका कड़ा विरोध करता हूं! वही डॉक्टर इस्लाम ने कहा कि जहां पर चंद्रशेखर आजाद भाई का पसीना गिरेगा, हम अपना खून बहा देंगे, पार्टी को आगे बढ़ने का कार्य किया है और करते रहेंगे! इस दौरान चैयरमेन खुर्शीद मंसूरी,
पत्रकार सरफराज़ अहमद, शमीम सिद्दीकी पत्रकार, शहजा़दा (पप्पू), नईम अहमद, फैजान, रियाज खान, अज़ीम खान, इरशाद, छोटे उस्ताद, फरमान, एवं भारी संख्या में डॉक्टर इस्लाम के समर्थक मौजूद रहे!