काशीपुर-उत्तराखण्ड़

करोड़ों रुपयों की विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे सी एम् धामी

WhatsApp Image 2025-09-22 at 11.03.20
previous arrow
next arrow

नगर निगम काशीपुर में 46.24 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

काशीपुर / उत्तराखंड,,,नगर निगम काशीपुर में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। महापौर दीपक बाली ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कर-कमलों से नगर निगम क्षेत्र में कुल 46.24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का दिनांक 4 नवम्बर 2025 को लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।
महापौर दीपक बाली ने नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट एवं पार्षदों के साथ मिलकर की गई प्रेस वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश के अंतिम छोर तक विकास पहुंचाने की प्रतिबद्धता को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से नगर निगम काशीपुर में अनेक योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। शपथ ग्रहण के बाद अब तक नगर निगम में चरणबद्ध तरीके से 100 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य कराए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा 4 नवम्बर को जिन कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा, उनमें 30.73 करोड़ की लागत से 159 सड़क और नाली निर्माण कार्य, 5.62 करोड़ की लागत से 69 आवश्यक विकास कार्य, 3.40 करोड़ की लागत से गैस आधारित पशु शवदाह गृह का निर्माण, 3.75 करोड़ रुपये की लागत से कम्प्यूट्रीकृत कंट्रोल रूम की स्थापना तथा 2.74 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग बाजपुर रोड और मानपुर रोड पर पीसीसी टाइल्स पैविंग कार्य प्रमुख हैं।
महापौर दीपक बाली ने बताया कि अब तक नगर निगम क्षेत्र में सड़क निर्माण के प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के अंतर्गत 505 सड़कों के निर्माण कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष कार्य तीव्र गति से प्रगति पर हैं।
उन्होंने बताया कि गैस आधारित पशु शवदाह गृह के निर्माण से लावारिस पशुओं के अंतिम संस्कार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। वहीं, नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्थापित हाइटेक कम्प्यूट्रीकृत कंट्रोल रूम से सभी 40 वार्डों की निगरानी, वाहनों के संचालन और शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया डिजिटल रूप से संपन्न होगी।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त धनराशि से नगर निगम क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्गों — रामनगर रोड और मानपुर रोड — पर 3.05 करोड़ की लागत से 3850 मीटर पीसीसी टाइल्स कार्य किया जा रहा है, जिससे वायु प्रदूषण में कमी आएगी और शहर अधिक स्वच्छ व आकर्षक बनेगा।
इसके अतिरिक्त, 1.20 करोड़ की लागत से वर्टिकल गार्डन, ग्रीन बेंच, फ्लावर बेड और पौधारोपण कार्य भी शुरू किए जा रहे हैं। इनसे न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि शहर की सुंदरता और पर्यावरणीय संतुलन में भी सुधार होगा।
महापौर दीपक बाली ने कहा कि यह सब कुछ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के सशक्त नेतृत्व और आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने कहा कि नगर की जनता द्वारा जताया गया विश्वास नगर निगम को और अधिक ऊर्जा के साथ जनता की सेवा के लिए प्रेरित करता है। आज कि प्रेस वार्ता में पार्षद गुंजन प्रजापति बीना नेगी संजय शर्मा पुष्कर बिष्ट अब्दुल कादिर सरफराज मोहम्मद शरीफ मोहम्मद मनीष अनिल कुमार प्रिंस बाली संदीप सिंह मोनू रवि प्रजापति शिवांश गोले वैशाली गुप्ता अनीता कंबोज शाह आलम सीमा सागर दीपा पाठक अशोक सैनी सुरेश सैनी कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा सहित पार्षद पति प्रकाश नेगी सादिक हुसैन नौशाद रियाजुद्दीन हनीफ गुड्डू आदि भी शामिल रहे। पार्षदों ने नए बोर्ड के कार्यकाल में महापौर दीपक बाली के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की प्रशंसा की और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए महापौर को भी नगर के विकास के प्रति धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्षद के साथ कोई भेदभाव नहीं होता और सभी की बात सुनकर वार्डो का विकास किया जा रहा है। पार्षद पति मोहम्मद सादिक हुसैन ने कहा कि इस बार नगर निगम का बोर्ड बहुत अच्छा है और महापौर के नेतृत्व में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के नए वार्डो की काया पलट की जा रही है।

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close