काशीपुर-उत्तराखण्ड़
एसएसपी से मिल कर बाल्मिकी समाज की समस्याओं पर चर्चा की अजय बन्नू ने
काशीपुर /उत्तराखंड ( रिजवान अहसन ),,, देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय सौदा बन्नू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मडल उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्र से मिला। इस दौरान उन्होंने उन्हें सम्मानित किया तथा समस्याओं से भी अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि बाल्मीकि कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं एवं नशा मुक्ति अभियान चलाया जाए तथा रात को बाल्मीकि कॉलोनी में पुलिस बल फ्लैग मार्च किया जाए । उन्होंने यह भी कहा कि बाल्मीकि समाज के लोग हमेशा पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। इस दौरान वाल्मीकि समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे ।