उत्तराखंड

आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला दुष्कर्मी ब्लैकमेलर चढ़ा पुलिस के हाथ

IMG-20250627-WA0059
IMG-20250627-WA0059
previous arrow
next arrow

पिथौरागढ़ /उत्तराखंड (आईरा न्यूज नेटवर्क ),,,,महिला को आत्महत्या करने के लिये उकसाने वाले आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से दबोचकर सलाखों तक पहुंचा है. आरोपी महिला की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करके काफी दिनों से शारीरिक शोषण और पैसे ऐंठ रहा था महिला मजबूरन तंग होकर आत्महत्या कर ली थी. पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी के ऊपर 5 हजार का ईनाम घोषित किया था.
एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त मनोज कुमार लोहिया पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी सिरकुंच, थाना झूलाघाट पिथौरागढ़ द्वारा एक महिला से जान पहचान बनाकर उसका शारीरिक शोषण किया तथा उसकी अश्लील वीडियो बनाई इसके बाद वह महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की मांग करने लगा . महिला ने अपनी पेंशनर सास एवं पति से किसी न किसी बहाने से पैसे लेकर समय-समय पर अभियुक्त को कुल ₹20000 दिए भी थे लेकिन आरोपी महिला से लगातार पैसे की डिमांड कर रहा था. महिला जब और पैसे की व्यवस्था नहीं कर पाई तो महिला ने इसी साल 7 जुलाई को घर के पंखे पर लटक कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली महिला द्वारा फांसी के वक्त अभियुक्त के साथ वीडियो कॉलिंग करते हुए फोन को खिड़की मे रख कर पंखे पर लटकी जो पूरी वीडियो अभियुक्त के मोबाइल से बरामद कर ली गई जिस वीडियो में अभियुक्त बहुत जोर-जोर से मुस्कुराता दिखाई दिया.।मृतक की मां ने 9 अगस्त 2024 को थाना नाचनी में तहरीर दी जिसके आधार पर थाने में अभियुक्त मनोज कुमार लोहिया के विरूद्ध धारा 108/308 (4)/251 (3) बी.एन.एस. व 67 ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया . इसके बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी.।
अभियुक्त फरार चल रहा था जिस पर पिथौरागढ़ पुलिस ने 5 हजार का ईनाम भी घोषित किया था. पुलिस टीम ने अभियुक्त मनोज कुमार लोहिया को जेजे कॉलोनी थाना शुभाष प्लेस दिल्ली से गिरफ्तार सबसे गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.।

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close