आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी समेत तीन की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी समेत तीन की मौत
बेवर क्षेत्र के धनकरी स्थित तालाब में मृतक गया था मछली पकड़ने
रिपोर्ट सुबोध कुमार जनपद मैनपुरी
मैनपुरी – थाना क्षेत्र बेवर के अंतर्गत बुधवार सुबह से हो रही तेज बारिश और आकाशीय बिजली गर्जना के साथ मोहल्ला धनकरी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी ।
घटनाक्रम के अनुसार मोहल्ला काजीटोला पूर्वी निवासी सुनील चक30वर्ष पुत्र मोहनलाल चक बुधवार सुबह मछली पकड़ने के लिए धनकरी स्थित तालाब गया था।जहां तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और सुनील बिजली की चपेट में आ गया मौके पर ही युवक की मौत हो गई आसपास के लोगों द्वारा मामले की सूचना परिजनों को दी सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।घटना के बाद सुनील चक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक की पत्नी पूनम द्वारा घटना की तहरीर थाने में दी है।
वहीं दूसरी घटना में आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्रा की मौत हो गयी।घटनाक्रम के अनुसार ग्राम नगला पैंठ निवासिनी चारु22वर्ष पुत्री स्व0दीपचंद्र सुबह खेतों की तरफ गई थी जहां अचानक तेज बारिश होने लगी तो चारु पास में ही बने मन्दिर में आकर खड़ी हो गयी कि अचानक तेज आवाज के साथ मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी और चारु बिजली की चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी सूचना पर पहुंचे परिजन तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके साथ ही तीसरी घटना में गांव खांकेताल निवासी एक 20वर्षीय युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक गांव खांकेताल निवासी अंशू शाक्य उर्फ मोनू 20वर्ष पुत्र कृष्ण मुरारी उर्फ पप्पू सुबह साढ़े आठ बजे मौसम खराब होने के चलते अपनी मूंगफली पर पॉलीथिन ढकने गया था तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह चपेट में आ गया।घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।आकाशीय बिजली गिरने से लगातर हुई तीनों घटनाओं के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।