साली को कर रहा था जीजा परेशान तो साले ने डंडों से पीट- पीट कर मार डाला
हरिद्वार /उत्तराखंड ( रिजवान अहसन),,,,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दिन पूर्व धनतेरस में खत्ताबस्ती चंडीघाट निवासी लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल की अपने जीजा दुर्गेश पुत्र राम अवतार निवासी के साथ लड़ाई-झगड़ा हो गया। जिस पर लड्डू ने अपने जीजा को डंडों से बुरी तरह पीट दिया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल होने पर श्यामपुर पुलिस ने घायल को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वहीं अब 24 घंटे के भीतर ही आरोपी लड्डू उर्फ लक्की को गौरी शंकर पार्किंग प्रवेश द्वार वाली रोड से गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया कि बहन पर हो रही ज्यादती को लेकर जीजा साले के बीच हुई लड़ाई में साले ने जीजा को डंडे से पीट पीटकर मार डाला। जो अपनी बहन के साथ हो रही मारपीट को लेकर अपने जीजा से रंजिश रखता था। वह पूर्व से ही इस रिश्ते को लेकर नाखुश था।