स्योहारा-बिजनोर-उत्तरप्रदेश

शुगर मिल चलते ही हादसे भी हुए शुरू गन्ने के वाहन ने ली महिला की जान।

WhatsApp Image 2025-09-22 at 11.03.20
previous arrow
next arrow

शुगर मिल चलते ही हादसे भी हुए शुरू गन्ने के वाहन ने ली महिला की जान।
स्योहारा।आज ही स्थानीय शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ और आज से ही मिल में गन्ना लेकर जाने वाले ओवरलोड वाहनों का आतंक भी शुरू हो गया जिसके चलते बाइक सवार दंपति को ओवरलोड गन्ने के वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना हल्दोर के ग्राम
अम हेड़ा निवासी नजीर पुत्र यामीन अपनी गज़ाला को बाइक द्वारा क्षेत्र के ग्राम मेवा नवादा जा रहा था इसी बीच यहां मिल चौराहे पर पहुंचने पर मिल में गन्ना ले जा रहे एक ओवरलोड ट्रक ने दंपति को अपनी चपेट में ले लिया जिस कारण जहां गज़ाला ट्रक के पहिए के नीचे आकर बुरी तरह से कुचल गई और उसकी मौत हो गई तो वहीं नाजिर भी घायल हो गया।
समाचार लिखे जाने तक ट्रक और चालक पुलिस के कब्जे में थे जबकि महिला को पीएम के लिए भेजा था रहा था।

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close