बागपत

प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने लगायी माता की भव्य चौकी

IMG-20250627-WA0059
IMG-20250627-WA0059
previous arrow
next arrow

प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने लगायी माता की भव्य चौकी

  • ग्रहस्थ जीवन में रहकर भी परमात्मा का ध्यान कर दूर की जा सकती है अनेकों समस्याएं – छोटेलाल भाई
  • शारदीय नवरात्रों में बुराईयों को त्यागने और अच्छाईयों को धारण करने का ले संकल्प – गीता दीदी

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत नगर के ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शारदीय नवरात्रों के पवित्र व पावन पर्व को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा बागपत नगर के मुन्नालाल एन्क्लेव में माता रानी की भव्य चौकी का आयोजन किया गया। बागपत के प्रमुख समाजसेवी जगदीश अरोड़ा उर्फ मंगली भाई के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में ब्रहमाकुमारी बहनों द्वारा माता का भव्य दरबार सजाया गया। इस अवसर पर उड़ीसा से आये भजन गायक ने माता रानी के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये। माउंट आबू हेडक्वार्टर से पधारे छोटेलाल भाई जी ने श्रद्धालुओं को जीवन को खुशहाली से जीने की कला सिखाई और सभी को बताया कि हम कैसे ग्रहस्थ जीवन में रहकर भी परमात्मा का ध्यान कर सकते है और अनेकों समस्याओं से मुक्त हो सकते है। कोर्ट रोड भजन बिहार गली नंबर 6 स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जिला बागपत की प्रभारी राज योगिनी ब्रह्माकुमारी गीता दीदी द्वारा मां की शक्ति से श्रद्धालुओं को अवगत कराया और बुराईयों को त्यागने और अच्छाईयों को धारण करने की बात कही। गीता दीदी ने मां के दरबार में आये विशेष अतिथियों को पगड़ी और पटका पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक नृत्य और नाटिकाओं का मंचन किया गया। इस अवसर पर नन्द लाल डोगरा, उदय सिंह चौहान, पल्लवी दीदी, सरिता दीदी, जगदीश अरोड़ा उर्फ मंगली, सोनू, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close