पौधारोपण मिशन के अंतर्गत जिला करनाल के 5 विद्यालयों मे पौधारोपण किया।
पौधारोपण मिशन के अंतर्गत जिला करनाल के 5 विद्यालयों मे पौधारोपण किया।
आईरा न्यूज नेटवर्क
एस आर योगी
करनाल, 20 सितंबर- माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, करनाल श्री चंद्रशेखर जी व हालसा, पंचकूला के आदेशानुसार सुश्री इरम हसन, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, करनाल ने पौधारोपण मिशन के अंतर्गत जिला करनाल के 5 विद्यालयों मे पौधारोपण किया। यह पौधारोपण, जिला वन विभाग व जिला शिक्षा अधिकारी और श्री दिनेष कुमार अत्री, नोडल अधिकारी, लिगल लिटरेसी, करनाल के सौजन्य से राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय निसिंग, मंजूरा, गोंदर ब्रास व राजकीय वरिष्ट माध्यमिक कन्या विद्यालय, निसिंग मे किया गया। सभी विद्यालयों के प्राधानाचार्य भी विद्यालय मे उपस्थित थे जिन्होने सुश्री इरम हसन, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, करनाल का स्वागत किया। सुश्री इरम हसन ने लिगल लिटरेसी क्लबों की कार्यशैली बारे जानकारी हासिल की व आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होने विद्यार्थियों से बातचीत की और उन्हे पोक्सों के अधिनियमों बारे जानकारी दी। इसके अलावा उन्होने विद्यार्थियों को पर्यावरण सुरक्षा हेतू पौधारोपण व पराली न जलाने बारे जागरूक किया।