मैनपुरी-उत्तरप्रदेश
पीड़िता ने परेशान होकर मैनपुरी SP दफ्तर पहुंच कर न्याय की की मांग
ब्रेकिंग न्यूज मैनपुरी
रिपोर्ट सुबोध कुमार
पीड़िता ने परेशान होकर मैनपुरी SP दफ्तर पहुंच कर न्याय की की मांग
दबंगों ने दलित विधवा की जमीन कर किया अवैध कब्जा
पैमाइश होने के बाद भी दबंगों ने पीड़िता की जमीन नहीं हुई कब्जा मुक्त
दो बार पैमाइश होने के बाद मेडबंदी की गई तो दबंगों ने मेड़ को खोद कर फेंक दिया
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि दन्नाहार थाना में शिकायत की तो थाना पुलिस पीड़िता को धमकाकर वापस कर देती है
पीड़ित द्वारा जब मेड़ काटने का कारण पूछने पर दबंगों ने जाति सूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाते हैं
दन्नाहार थाना पुलिस SDM, DM के आदेश के बाबजूद भी नहीं की कार्रवाई
दलित विधवा महिला एक महीने ने दफ्तर के चक्कर लगाने को है मजबूर
पूरा मामला दन्नाहार थाना क्षेत्र के झण्डाहार का बताया जा रहा मामला