नूरपुर मे देर रात से लगातार बारिश।सङको पर जलभराव।
नूरपुर मे देर रात से लगातार बारिश।सङको पर जलभराव।
रिपोटर विकास सिंह
नूरपुर।शहर में बुधवार देर रात को शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार को देर शाम तक जारी रही। झमाझम बारिश ने शहर को तर-बतर कर दिया। बृहस्पतिवार को सुबह जमकर हुई तेज बारिश से शहर के नाले उफना गए। कई निचले इलाकों में लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। यहीं हाल देहात क्षेत्र का है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है।नगद में बृहस्पतिवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही थी। इसकी वजह से लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए।सङको पर सन्नाटा छाया रहा।लोग जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकले। शहर में कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां तक कि लोगों को गंदे पानी में होकर निकला पड़ा।भारी बारिश के चलते रेङी पटरी वाले परेशान दिखे।