करनाल-हरियाणा
जेल लोक अदालत का आयोजन
जेल लोक अदालत का आयोजन
करनाल, 3 अक्तूबर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में आज जिला कारागार में लोक अदालत का आयोजन किया गया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव इरम हसन व सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अभिषेक वर्मा ने जिला कारागार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया, जिसमें सभी 5 मुकदमों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि इन मुकदमों में सात मुलजिमों को आवश्यक शर्तों पर रिहा किया गया। उन्होंने जेल मे रह रहे बंदियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।