करनाल-हरियाणा

जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर करें मतदान- रमेश

IMG-20250407-WA0021
IMG-20250407-WA0016
IMG-20250407-WA0036
IMG-20250408-WA0022
IMG-20250412-WA0034
IMG-20250412-WA0033
IMG-20250411-WA0013
IMG-20250409-WA0016
IMG-20250409-WA0014
IMG-20250415-WA0032
IMG-20250415-WA0033
IMG-20250416-WA0032
IMG-20250416-WA0049
IMG-20250416-WA0062
IMG-20250416-WA0063
IMG-20250419-WA0031
IMG-20250418-WA0051
IMG-20250417-WA0070
IMG-20250416-WA0065
IMG-20250422-WA0098
IMG-20250422-WA0072
IMG-20250423-WA0029
previous arrow
next arrow

जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर करें मतदान- रमेश

मटक माजरी कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान

एस आर योगी
आईरा न्यूज नेटवर्क

करनाल, 17 सितंबर। स्वीप कार्यक्रम के तहत आज मटक माजरी (इंद्री) के शहीद उधम सिंह राजकीय कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज प्रो. डॉ. रमेश ने कहा कि जिन विद्यार्थियों का मत बना हुआ है वे 5 अक्टूबर को जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुये मतदान करें। जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये युवाओं को मतदान के लिये प्रेरित किया।

डॉ. रमेश ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक-एक वोट का महत्व है। पांच अक्टूबर को स्व-विवेक का इस्तेमाल करते हुए तथा राष्ट्र के विकास को ध्यान में रखते हुये बिना किसी भय, लालच के मतदान करें। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. राजकुमार ने कहा कि विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें। जितना अधिक मतदान होगा उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा। हर पात्र युवा को मतदान करना चाहिये। उन्होंने बताया कि मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गत दिनों कालेज में युवाओं को शपथ भी दिलाई गई।

इस मौके पर लोक संपर्क एवं भाषा विभाग के गायक कलाकार हेमंत शर्मा ने इस गीत के माध्यम से युवाओं को मतदान का संदेश दिया-लोकतंत्र में मिला सभी को वोट का अधिकार, पांच अक्टूबर को वोट डालेंगे करके सोच विचार। डीआई सुमेर पाल ने कहा- सब रल मिल कै हो लो त्यार, वोट गेरण जावांगे, 18 साल के हो जायें तब करणा सोच विचार। गायक कलाकार गुलाब सिंह और संदीप ने भी गीत के माध्यम से युवाओं को वोट डालने के लिये जागरूक किया।

इस मौके पर डॉ. रणबीर सिंह, डॉ. अनिला ढिल्लों, अनीता रानी, डॉ. रजनी, डॉ. मंजू सैनी, डॉ. लक्ष्मी, प्रदीप वत्स आदि मौजूद रहे। मंच संचालक हिसम सिंह सैनी ने भी युवा शक्ति को वोट के महत्त्व की जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि विभाग की ओर से जिला में पिछले एक पखवाड़े से स्वीप के तहत विभिन्न कालेजों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ताकि इस बार मतदान प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि हो। युवा वर्ग में भी मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्हें वोट बनवाने, सूची से नाम कटवाने अथवा संशोधन करने संबंधी भरे जाने वाले विभिन्न फार्मों की भी जानकारी दी जा रही है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close