खामोश हो गई बेबाक कलम,पंचतत्व में विलीन हुई पत्रकार अनुश्री
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,पत्रकारिता क्षेत्र में काफी कम समय में ही अपनी मेहनत और लगन के बूते पहचान बनाने वाली और बेबाक अंदाज से खबरों को प्रस्तुत करने वाली पत्रकार/एंकर अनुश्री भारद्वाज आज सुबह पंचतत्व में विलीन हो गईं। बीते बुधवार देर रात सड़क हादसे में अनुश्री अत्यंत गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। स्थानीय निजी अस्पताल में उपचार के दौरान जिंदगी और मौत से संघर्ष करती अनुश्री का आज तड़के निधन हो गया। निधन का समाचार मिलते ही तमाम लोग अनुश्री के मौहल्ला सिंघान स्थित आवास पर सांत्वना देने पहुंचे। उधर, शवयात्रा में भी मीडिया कर्मियों समेत क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। स्थानीय श्मशानघाट पर मीडिया कर्मियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर अनुश्री को श्रृद्धांजलि दी।
वहीं, सांसद अजय भट्ट ने अनुश्री के आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने अनुश्री के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलाये जाने को आश्वस्त किया। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा भी थे। उधर वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, भाजपा नेता दीपक बाली, चौधरी खिलेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह चंडोक, हेमेंद्र चौधरी, राजकुमार सेठी, रविपाल,पत्रकार दिल प्रीत सेठी, रिजवान अहसन ,संध्या कोठरी ,सय्यद आसिम अजहर सहित अन्य पत्रकारों ने भी अनुश्री के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।