बिजनौर-उत्तरप्रदेश

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पूर्व की भांति इस वर्ष भी परंपरागत,उत्साह एवं भव्य रूप से किया जाएगा-जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने

WhatsApp Image 2025-02-25 at 12.11.09
IMG-20250127-WA0014
IMG-20250127-WA0013
IMG-20250127-WA0012
previous arrow
next arrow


बिजनौर 13 जून,2024 ः-जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पूर्व की भांति इस वर्ष भी परंपरागत, उत्साह एवं भव्य रूप से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन आगामी 15 जून,2024 को प्रातः 06ः00 बजे इंदिरा बाल भवन बिजनौर में किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अधिक से अधिक लोगों को योग का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 15 जून से 21 जून, 2024 तक (योग सप्ताह) मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योग के वृहद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त सम्बन्ध में सभी आवश्यक कार्यवाही एवं तैयारियां पूर्व में ही किया जाना सुनिश्चित कर लें ताकि योग दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज पूर्वाहन 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस/योग सप्ताह के आयोजन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के विशेष प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के महत्व को स्वीकार किया गया है तथा 21 जून को विश्व के 190 से अधिक देशों में योग दिवस का आयोजन किया जाता है, जो योग के महत्व और उसकी लोकप्रियता को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने अधिशासी नगर पालिका को निर्देश दिए कि योग स्थल की सफाई के लिए तत्काल रूप से कार्यवाही शुरू कर दें तथा इसी के साथ वहां पर गर्मी के दृष्टिगत शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि प्रतिभागी को पानी की कमी न होने पाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि योग स्थल पर चिकित्सकों की टीम के साथ पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा एम्बुलेंस की भी व्यवस्था उपलब्ध करें।
उन्होंने कहा कि योग एक प्राचीन वैदिक धर्म की पद्धति है, जिसके द्वारा मनुष्य विभिन्न प्रकार के मानसिक एवं शारीरिक रोगों का निदान सम्भव होता है और नियमित योग करने वाला व्यक्ति स्वस्थ एवं प्रसन्नचित मुद्रा में रहता है। उन्होंने सभी जनसामान्य का आहवान किया कि अपने जीवन को स्वस्थ एवं निरोग बनाए रखने के लिए नियमित रूप से योगासन करें ताकि स्वस्थ भारत का निर्माण संभव हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह के अवसर पर सभी नगर निकायों एंव ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षित योग गुरूओं द्वारा योगाभयास कार्यक्रम आयोजित कराएं तथा अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ कर उनको लाभान्वित करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त अवसर पर सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में योग कार्यक्रमों का आयोजन कराएं तथा छात्र एवं छात्राओं को योग से प्राप्त होने वाले विभिन्न प्रकार के मानसिक एवं शारीरिक लाभ से अवगत कराएं। उन्होंने बैठक में योग से संबंधित योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आपसी समन्वय से भव्य रूप से आयोजित करने व अधिक से अधिक लोगों को योग के महत्व से जागरूक करने व अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।
उन्होंने यह भी बताया कि योग सप्ताह के अंतर्गत 15 जून, 2024 से योग के कार्यक्रम सभी नगर निकाय क्षेत्रों में योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा। इस अवसर पर गंगा बैराज, नेहरू स्टेडियम, इंदिरा बाल भवन, अमृत सरोवर अम्हेडा, इंदिरा पार्क सहित शहरों के मुख्य स्थलों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारीगण योग दिवस व योग सप्ताह को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें तथा योग कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्रीमती रचना गुप्ता, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 राकेश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी शास्वत आनन्द, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी एवं योग से संबंधित संस्थाएं मौजूद थे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close