अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
करनाल, 10 सितंबर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष चन्द्रशेखर के आदेशानुसार मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव इरम हसन मंगलवार को माता प्रकाश कौर, मूक एवं बधिक केंद्र, करनाल पहुंचीं, जहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की व उन्हें अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की बधाई दी और शिक्षा के महत्व के बारे जागरूक किया। इसके बाद इरम हसन सिविल अस्पताल, करनाल मे स्थापित नशा निषेध केंद्र मे गईं जहां उन्होंने उपस्थित व्यक्तियों से बातचीत की और संबधित स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के सौजन्य से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, करनाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 80 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने नृत्य, पोस्टर मेकिंग, भाषण व अन्य कलाओं मे भाग लिया। लीगल लिटरेसी के नोडल अधिकारी दिनेश कुमार अत्री ने विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस व शिक्षा के महत्व बारे जागरूक किया।
बॉक्स: जिला न्यायालय, करनाल की सभी अदालतों मे 14 सितंबर को होगा नैशनल लोक अदालत का आयोजन : इरम हसन
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने बताया कि जिला न्यायालय, करनाल की सभी अदालतों मे 14 सितंबर 2024 को नैशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसमें न्यायालय मे लम्बित मुकदमों का निपटारा आपसी समझौते से किया जा सकता है। प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमों के लिए नैशनल लोक अदालत स्थाई लोक अदालत, करनाल मे 13 सितंबर 2024 को लगाई जाएगी, जिसमें प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमों का निपटारा किया जाएगा। उन्होने जन साधारण से आग्रह किया कि वे लोक अदालत के माध्यम से अपने मुकदमों का निपटारा करके धन व समय की बचत करें और आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा दें।