आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन धामपुर नगर इकाई गठित – नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र वितरित
आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन धामपुर नगर इकाई गठित – नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र वितरित
धामपुर। पत्रकारों के अधिकारों एवं हितों की रक्षा के लिए समर्पित आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन की धामपुर नगर इकाई का विधिवत गठन किया गया। इस अवसर पर नगर के स्वागत रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार अमीन अहमद ने संगठन की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारिता समाज की गरिमा और निष्पक्षता का प्रतीक है और आईरा इन्हीं मूल्यों को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्यरत है।
संगठन मंत्री इशरत अली उर्फ शानू सिद्दीक़ी ने अपने संबोधन में कहा कि आईरा सदैव पत्रकारों की समस्याओं और अधिकारों की लड़ाई में अग्रणी रहेगा।
स्योहारा नगर अध्यक्ष इमरान सिद्दीकी ने संगठन की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि बीते एक दशक में आईरा ने हजारों पत्रकारों को न्याय दिलाने में अहम योगदान दिया है।
इस अवसर पर आईरा के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. तारिक़ ज़की ने कहा, “आईरा एक परिवार है, यहां ‘मैं’ नहीं बल्कि ‘हम’ की भावना है। संगठन सदैव पीड़ित और संघर्षरत पत्रकारों के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।”
कार्यक्रम का संचालन नगर सचिव संजय शर्मा ने किया। बैठक में स्योहारा टीम के तफसील मालिक, गुलज़ार अहमद, टिंकू उर्फ कामिल हसन, सुभान अली, अरशद अली और आसिफ रईस अंसारी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
धामपुर नगर इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए नगर अध्यक्ष अमित शर्मा ने संगठन को तहसील स्तर पर मजबूत बनाने पर बल दिया।
नवनियुक्त पदाधिकारी –
वसीम अहमद – उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट ऑफिसर
मोहम्मद आसिम – तहसील लीगल एडवाइजर
नाजिम अंसारी – तहसील मीडिया इंचार्ज
वसीम अकरम – तहसील पब्लिक रिलेशनशिप ऑफिसर
अब्दुल रहमान खान – सोशल वालंटियर
शमशीद – सोशल वालंटियर
फैसल अंसारी – तहसील सेक्रेटरी
शिवाली खान – तहसील जॉइंट सेक्रेटरी
नजाकत अहमद – सोशल वालंटियर
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की और संगठन की नई इकाई को शुभकामनाएं दीं।